यार्न कारोबारी की जहरीली वस्तु के सेवन से मौत, मृतक के भतीजे ने पुलिस से कहा, जीएसटी पेनल्टी, घाटा और लेन-देन को लेकर थे परेशान

 


 भीलवाड़ा हलचल। पुराने रीको एरिया के एक यार्न व्यवसायी ने जहरीली वस्तु के सेवन से मौत हो गई। मृतक के भतीजे ने पुलिस को मौखिक जानकारी दी कि उसके काका घाटा, जीएसटी की पेनल्टी और बाजार के लेन-देन को लेकर परेशान थे।
प्रतापनगर थाने के हैडकांस्टेबल अर्जुन सिंह ने हलचल को बताया कि आरसी व्यास कॉलोनी एम सेक्टर निवासी महेंद्र नागौरी (52) पुत्र श्रीनिवास अग्रवाल  का प्रताप नगर थाना इलाके में पुराना रीको में प्रियंका स्पीनर्स के नाम से यार्न का कारोबार था। उन्हें जहरीली वस्तु के सेवन कर लेने के बाद शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाकर शव मृतक के भतीजे पंकज पुत्र कृष्ण गोपाल नागौरी को सुपुर्द कर दिया। इसे लेकर पंकज ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि उसके काका महेंद्र नागौरी हमेशा की तरह 5 मार्च को भी पुराना रीको एरिया स्थित अपनी फैक्ट्री प्रियंका स्पीनर्स गये थे। जहां उन्होंने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान रात साढ़े आठ बजे काका महेंद्र नागौरी ने दम तोड़ दिया था। हैडकांस्टेबल सिंह ने हलचल को बताया कि मृतक के भतीजे पंकज ने मौखिक रूप से उन्हें यह भी बताया कि व्यापार में घाटा, जीएसटी पेनल्टी व बाजार में रुपयों के लेन-देन को लेकर परेशान थे। पुलिस अब इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार महेंद्र नागौरी के जहरीली वस्तु के सेवन करने के पीछे क्या कारण रहे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत