फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले युवक के गले पर चाकू से वार


चित्तौडग़ढ़ (राजेश जोशी)। भादसोड़ा थाना क्षेत्र की नरबदिया नर्सरी में एक युवक के गले पर उसी के साथी ने चाकू से वार कर दिया। भादसोड़ा से युवक को चित्तौडग़ढ़ लाया गया जहां ऑपरेशन के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। 
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के कुछ लोग चित्तौडग़ढ़ जिले में फेरी लगाकर कपड़े बेचते हैं। इनमें से उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर निवासी राहुल नायक के साथी सुबह 10 बजे फेरी लगाने गए थे। राहुल नायक को उसका एक परिचित बाइक पर नरबदिया नर्सरी लेकर पहुंचा। बाइक से उतरकर राहुल नीचे बैठ गया और गेम खेलने लगा जबकि उसके साथी ने पीछे से राहुल के गले में चाकू से वार कर दिया। इससे राहुल के गले में गहरा जख्म हो गया और खून बहने लगा। आरोपी ने राहुल पर पेट्रोल छिड़का तो वह वहां से भाग निकला। घायल राहुल क्षेत्र के ग्रामीणों के पास पहुंचा जिन्होंने भादसोड़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे तत्काल चित्तौडग़ढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां जिला चिकित्सालय में उसकी हालत को देखते हुए सीधे ऑपरेशन कर बहते रक्त को रोका गया और उदयपुर रेफर कर दिया गया। राहुल पर हमले की जानकारी मिलने पर कई लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे। राहुल ने हमला करने वाले का नाम उत्तरप्रदेश निवासी कलक्टर बताया है। पुलिस आरोपी को ढूंढ़ रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत