महिला का पीछा और उससे छेड़छाड़ करने वाला शख्स गिरफ्तार, भागने के प्रयास में कांस्टेबल पर ईंट से हमला

 

 नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 40 वर्षीय एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो लगातार एक महिला का पीछा कर रहा था और उससे छेड़छाड़ भी की थी। महिला ने इस शख्स की शिकायत 27 फरवरी को की थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर की है। दिल्ली पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पर शिकंजा कसा और उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश में एक कांस्टेबल को ईंट से मारकर घायल भी कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ही लिया। आरोपी की पहचान संगम विहार निवासी शिवराम (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहींं ईंट से घायल पुलिसवाले को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

फाइल फोटो

महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि शिवराम उसका पीछा करता था, उसके साथ बुरा बर्ताव करता था और साथ ही भद्दी और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने के साथ ही अकेले में न मिलने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी देता था। शिवराम पर आईपीसी की धारा 354/354डी/506/509/186/353/307 के तहत कोटला मुबारकपुर थाने में केस दर्ज है। पुलिस को अपनी जांच में पता चला है कि शिवराम सिविल डिफेंस में करता है और पीड़िता का पीछा करता था और उससे छेड़छाड़ भी कर रहा था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत