भीलवाड़ा । आज जिले के ईंट भट्ठा मजदूरों को वन नेशन वन राशन योजना के तहत राशन दिलाने को लेकर जिला रसद अधिकारी भीलवाड़ा को ज्ञापन सौंपा। जिले में 200 से अधिक ईंट भट्ठे है जिसमें उत्तर प्रदेश , बिहार , छत्तीसगढ़, झारखंड व राजस्थान के अन्य जिलों से करीब 20000 मजदूर काम करते हैं जिनको इस योजना का फायदा नहीं मिल रहा है। इस योजना को लागू तुरंत लागू करवाने की मांग की गई ज्ञापन में रतन लाल भील सचिन, शैतान रेगर व पुखराज रावत आदि उपस्थित थे। |
Wednesday, March 10, 2021
ईंट भट्ठा मजदूरों ने राशन की मांग को लेकर जिला रसद अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा में कोरोना का महाब्लास्ट, 407 नये पॉजिटिव, मांडल, बापूनगर, मांडलगढ़ बने हॉट स्पॉट
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना का शनिवार को महाब्लास्ट हुआ है। कोरोना ने पुराने सभी रेकार्ड तोडते हुये अपना रौद्र रुप दिखाया है। शनिव...

