लोकतंत्र जनतंत्र के बीच है बाड़ेबंदी तंत्र में - मेघवाल

 

भीलवाड़ा हलचल/ जिले के कोटड़ी में पत्रकार संघ के आयोजकत्व में श्रीचारभुजानाथ मंदिर कोटड़ी परिसर में प्रांतीय पत्रकार अधिवेशन  आयोजित हुआ।  भगवान चारभुजा नाथ मंदिर के दर्शन कर सभी पत्रकारों ने एकजुटता से पत्रकारों के हितों के लिए संगठित रहकर काम करने का संकल्प पारित किया।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जनसत्ता के नेशनल हेड रहे व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त आत्मदीप मौजूद रहे। इस मौके पर प्रेस क्लब भीलवाड़ा की आमसभा का आयोजन भी हुआ जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पाय किये तथा कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा है कि पत्रकारों को अपने अधिकारों के लिए एकजुटता से संघर्ष करना होगा। पत्रकारों की समस्याओं के लिए विधायकों व सांसदों के माध्यम से विधानसभा व लोकसभा में सवाल रखवाने चाहिए। राजनीतिक चर्चा करते हुए मेघवाल ने कहा कि देश में पत्रकारों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। पत्रकारों को प्रतिबद्वता से पत्रकारिता करनी चाहिए। आज राजनीति संक्रमण काल से गुजर रही है। लोकतंत्र कहां खड़ा है, यह चुनौति है। लोकतंत्र जनतंत्र के बीच है। बाड़ेबंदी तंत्र में है। यह तमाम चुनौतियां देश में है। पत्रकार ही इन मुद्दों पर सामाजिक चेतना जागृत कर सकते है।  
शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल ने शाहपुरा में प्रेस क्लब सामुदायिक भवन के लिए विधायक कोष से पांच लाख रू तथा कोटड़ी में बनने वाले प्रेस क्लब भवन के लिए एक लाख रू अपनी ओर से देने की घोषणा की।   गुलाबपुरा पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या ने गुलाबपुरा में पत्रकारों को रियायती दर पर भूखंड देने की घोषणा की।
मुख्य वक्ता आत्मदीप ने पत्रकारों की समस्याओं को मुखरता से उठाते हुए कहा कि राजस्थान में पत्रकारों के लिए जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान की ओर से मुखरता सं आंदोलन होगा।   उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराया जायेगा। इसके आज प्रांतीय अधिवेशन व प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रस्तावों के अनुरूप शीघ्र ही मांग पत्र सरकारों को भेजा जायेगा। उन्होंने भी पत्रकारों से तथ्यात्मक, खोजपूर्ण व प्रतिबद्वता से पत्रकारिता करने का आव्हान किया।जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल ने कहा कि   प्रदेश भर के पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए वो स्वयं जिलों का दौरा कर एक मांग पत्र तैयार कर रहे है। 
समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह बनेड़ा ने कहा कि देश के आजादी आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को अपने ही हितों के लिए आज संघर्ष करना पड़ रहा है। जबकि पत्रकार आम जनता के साथ सभी जनप्रतिनिधियों की हर बात को शासन तक पहुंचाने का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि कोटड़ी में पत्रकार सामुदायिक भवन के लिए वो डीएमएफटी फंड सहित अन्य योजनाओं से सहयोग करायेगें। भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली ने इस बात का विश्वास दिलाया कि जिले में जहां भी पत्रकारों के हितों के लिए, उनके लिए सामुदायिक भवन व प्रेस क्लब भवन के लिए जरूरत पड़े विधायकों, सांसद व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सहयोग करायेगें।  
कोटड़ी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष भवानीशंकर चोधरी, सचिव दिनेश पारीक की अगुवाई में स्थानीय पत्रकारों ने अतिथियों का मार्ल्यापण, उपरणा, साफा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया।
अधिवेशन संयोजक व जार के प्रदेश सचिव मूलचन्द पेसवानी ने प्रदेश भर के पत्रकारों व अतिथियों का स्वागत किया। पेसवानी ने भीलवाड़ा शहर में प्रेस क्लब भवन के लिए भूखंड आंवटन सहित गुलाबपुरा में पत्रकारों को भूखंड देने, कोटड़ी में पत्रकार सामुदायिक भवन बनाने सहित कई योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सफल आयोजन के लिए कोटड़ी के पत्रकारों की टीम का आभार ज्ञापित किया। कोटड़ी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा ने आभार ज्ञापित करते हुए कोटड़ी में पत्रकार सामुदायिक भवन का कार्य शीघ्र शुरू कराने की घोषणा की 
विशिष्ट अतिथियों में   वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवाड़ी व जगदीश जोशी,   श्रीनवग्रह आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चोधरी, प्रेस क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष सुखपाल जाट, महासचिव राजेश मेठानी, जार के जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा,  मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा