विद्यार्थियों,खिलाड़ियों और जनप्रतिनिधियों का हुआ अभिनंदन समारोह

 


  भीलवाड़ा हलचल(मुकेश खटीक)राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा की ओर से आयोजित हुए प्रतिभा सम्मान,स्मारिका विमोचन एवं सांस्कृतिक समारोह में 200 से अधिक विद्यार्थियों,खिलाड़ियों एवं जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया।मोहन जाट ने हलचल को बताया कि राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा की ओर से मार्च 2019 में आयोजित हुए प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन की स्मारिका का भी विमोचन किया गया,जिसमें विवाह सम्मेलन से संबंधित संपूर्ण कार्यों और दानदाताओं का विवरण दिया गया है।आगामी  विवाह सम्मेलन 6 जून 2021 को करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा की ओर से इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय ने समाज में व्याप्त  अनावश्यक खर्चो एवं कुरीतियों को समाप्त करते हुए शिक्षा और संस्कृति के लिए निवेश करने का सामूहिक संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में आए मेहमानों का राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा के अध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी, जिलाध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा,महामंत्री शोभाराम तोगड़ा, भीलवाड़ा अध्यक्ष भवानी राम नागा,सँरक्षक नँद राम मँडा डालचन्द डूकिया,हीरा लाल भदाला नशा मुक्ति संयोजक नारायण लाल भदाला समेत महासभा के पदाधिकारियों ने दुपट्टा, मोमेंटो और प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया।जयपुर में प्रशासनिक सेवाओं के लिए संचालित तेजा फाउंडेशन की टीम को भी राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा की ओर से एक लाख रुपये का सहयोग दिया गया।

 कार्यक्रम में जेवीपी मीडिया ग्रुप और लक्ष्मी इवेंट्स के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने समाज की सांस्कृतिक समृद्धि को लेकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी तो कार्यक्रम में समां बंध गया। 

राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा के इस ऐतिहासिक समारोह में अजमेर की डिविजनल कमिश्नर रही आईएएस अधिकारी और वर्तमान में राजस्थान सरकार की शासन सचिव डॉ आरुषि मलिक ने भी ऑडियो संदेश के माध्यम से समारोह को संबोधित किया और इस सफल आयोजन की बधाई देते हुए शिक्षा के विकास पर जोर दिया।समारोह में विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, चांदी के सिक्के, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर, एडिशनल एसपी गुमाना राम लेगा, एसडीएम अंशुल सिंह चौधरी, तेजा फाउंडेशन के सचिव रामस्वरूप चौधरी, कोषाध्यक्ष महेंद्र चौधरी, प्रदीप कागट, पूर्व जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी, राजसमंद मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन लाल चौधरी झालावाड़ जिलाध्यक्ष सीता राम ढकीवाल, आरटीओ इंस्पेक्टर दुर्गा शंकर जाट राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा के चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष और विवाह सम्मेलन के सबसे बड़े दानदाता रतनलाल डूँडा, ब्यावर श्री वीर तेजाजी जाट छात्रावास के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, राजसमंद महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष प्रेम देवी जाट , जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किवाड़ा समेत गणमान्य जन मौजूद रहे।कार्यक्रम में 5 साल की नन्ही बालिका लेखिका जाट ने सामाजिक कुरीतियों के निवारण और शिक्षा के विकास पर शानदार कविता सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।मंच संचालन मोहन जाट ने किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना