एबीवीपी सहसचिव दीपा के नेतृत्व में छात्राओं ने की कॉलेज में सफाई
भीलवाड़ा (हलचल)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एसएफडी के तहत सातवें दिन महाविद्यालय इकाई सहसचिव दीपा सेन के नेतृत्व में छात्राओं ने सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय महाविद्यालय में साप्ताहिक सफाई अभियान का लक्ष्य लेते हुए सफाई की। इकाई सचिव सुमित्रा पुर्बिया ने बताया कि कॉलेज झाडिय़ां व अनावश्यक पौधे व खरपतवार पनप रहे हैं। इस दौरान दिव्या सालवी, बिट्टू मेघवंशी, ममता सालवी, सपना सुथार, मेघना सावलानी ने सहयोग किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें