देवर ने की बगावत: सहाड़ा विधानसभा सीट पर गायत्री देवी को टिकट देने पर फूटा असंतोष, प्रत्याशी बदलने की मांग

 

गंगापुर (सुरेश शर्मा)। सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर लंबी माथापच्ची के बाद कांग्रेस ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए तत्कालीन विधायक स्व. कैलाश त्रिवेदी की पत्नी पूर्व प्रधान गायत्री त्रिवेदी पर मोहर लगाई। कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा होते ही कांग्रेस के दूसरे गुट ने इसका विरोध शुरू कर दिया। सहाड़ा विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता आज जयपुर में डेरा डाल कर बैठ गए। सहाड़ा के टिकट को बदलने की मांग शुरू कर दी। वही सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे का दौर भी चल पड़ा। कार्यकर्ता व पदाधिकारी पार्टी से इस्तीफा देकर नाराजगी प्रकट कर रहे हैं। 
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को होने वाले मतदान से पूर्व कांग्रेस में विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सहाड़ा विधानसभा में कांग्रेस दो खेमोंं में बंटी हुई दिखाई दे रही है। कांग्रेसी उम्मीदवार का नाम फाइनल होते ही सहाड़ा विधानसभा में विरोध का बिगुल बज उठा, जो थमने का नाम नहीं ले रहा हैै। सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी राजेंद्र त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैंं। इसी मांग को लेकर जयपुर में डेरा डालकर बैठे हुए हैं। वहीं सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस्तीफा देेकर अपनी नाराजगी प्रकट कर रहे हैं। विधानसभा में कांग्रेस के लिए अपनो का ही विरोध भारी पड़ रहा हैै। त्रिवेदी परिवार के सदस्यों में आपसी खींचतान व कार्यकर्ताओं में चल रहे मनमुटाव को लेकर कांग्रेेस की स्थिति असमंजस की बनी हुई है। सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने वाले प्रभारी मंत्री रघु शर्मा व धर्मेंद्र राठौड़ के लिए भी अब इस विरोध को रोकना चुनौती बना हुआ है। यदि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में यह विरोध नहीं रुका तो सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का जीत का परचम लहराने की राह में मुश्किलें बढ़ती जा रही है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत