कोरोना ख़ात्मे की कामना को लेकर नरेगा कर्मियों द्वारा बालाजी को लगाया भोग
कबराडिया (राकेश जोशी ) कबराडिया नरेगा कर्मियों द्वारा मंशापूर्ण बालाजी के हलवे का भोग लगाया गया । नरेगा कर्मियों द्वारा विश्व मे फैलते कोरोना महामारी के खात्मे व विश्व शांति, देश की सुख सम्रद्धि ,जीवन कल्याण के लिए बालाजी के मंदिर में कामना की । इस मौके पर मंदिर के महंत मनसुख दास त्यागी, मेट दिनस सिंह सोलंकी, नारायण जोशी , माया देवी व गोपाल बैरवा, उकार जोशी, जमाना लाल जोशी आदि ग्रामीण उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें