द्वारिका कॉलोनी : परिवार गया शादी में चोर घर में
भीलवाड़ा मुबारिक हलचल पांसल रोड स्थित द्वारिका कॉलोनी में बीती रात को अज्ञात चोर एक मकान के ताले तोड़कर कीमती सामान चुरा ले गए बताया गया है कि द्वारिका कॉलोनी में रहने वाला जॉनी पठान परिवार में शादी होने से बाहर गया हुआ था पीछे से बीती रात को अज्ञात चोरों ने मकान के ताले तोड़कर प्रवेश किया और वहां अलमारियां तोड़ डाली और कीमती सामान चुरा ले गए कितने कमल चोरी गया इसका पता परिवारजनों के लौटने के बाद ही लग सकेगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें