बैठक में बोले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा—राजस्थान में पहले भी कमल खिला है और आगे भी खिलेगा

 



 प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने राजस्थान की धरती को प्रणाम किया और कहा - यह वीरों और तपोवन की भूमि है. नड्डा ने पुराने समय को याद किया. नड्डा ने कहा कि उजाले का महत्व तब पता चलता है, जब हम अंधकार की त्रासदी जानते हैं.प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने राजस्थान की धरती को प्रणाम किया और कहा - यह वीरों और तपोवन की भूमि है. नड्डा ने पुराने समय को याद किया. नड्डा ने कहा कि उजाले का महत्व तब पता चलता है, जब हम अंधकार की त्रासदी जानते हैं. राजस्थान में पहले भी कमल खिला है और आगे भी खिलेगा. राजस्थान में पहले भी कमल खिला है और आगे भी खिलेगा. जनता में हमारी छवि है और काडर बेस होने के कारण हमारी अलग ज़िम्मेदारी है. 6 अप्रैल से पहले सभी मंडल सशक्त हो जाने चाहिए. 25 सितम्बर तक बूथ का गठन पूरा हो जाना चाहिए. इसमें सभी वर्गों को जोड़ना होगा. 25 दिसंबर तक हर बूथ पर सक्रिय पन्ना प्रमुख बना लेना है. जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को तीन तारीख दी. 6 अप्रैल, 25 सितंबर और 25 दिसम्बर के लिए टास्क दिया. 6 अप्रैल से पहले सभी मंडल सशक्त हो जाने चाहिए. 25 सितम्बर तक बूथ समिति का गठन पूरा हो जाना चाहिए. 25 दिसंबर तक हर बूथ पर सक्रिय पन्ना प्रमुख बना लेना है.इस मौके पर नड्डा का अभिनंदन महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर किया. बिड़ला सभागार परिसर को बीजेपी के झंडों-बैनरों से सजाया गया है. नड्डा के स्वागत के दौरान राजस्थान बीजेपी ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. जेपी नड्डा का भाषण शुरू हो चुका है. सबसे पहले उन्होंने मंच पर मौजूद सभी वरिष्ठ नेताओं का अभिनंदन किया.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना