किराने की दुकान में लगी आग ,लाखों का माल जलकर राख
भीलवाड़ा( हलचल) कोटड़ी क्षेत्र के रेडवास चौराहे पर बीती रात को एक दुकान में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया ।रेडवास निवासी दुकानदार सुरेश लोहार ने हलचल को दूरभाष पर बताया कि सोमवार रात दुकान बंद कर के वे घर चला गया ।आधी रात को किसी का फोन आया कि उसकी दुकान में आग लग गई, जब मौके पर पहुंचे तो उसकी बालाजी किराने सामान की दुकान में आग लगने से करीब 2 लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया, आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें