घर के बाहर से ट्रेक्टर चोरी
माण्डल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) थानाक्षेत्र के गुड्डा गांव में घर के बाहर से ट्रेक्टर चोर चुरा कर लेगए। ट्रेक्टर मालिक गुड्डा निवासी जमना लाल चौहान ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। जमना लाल ने बताया गुरुवार रात्री 9 बजे खेत से लाकर अपना ट्रेक्टर आर जे 06 आर सी 3600 घर के बाहर खड़ा कर घर के अंदर चला गया। शुक्रवार अल सुबह 5 बजे बाहर आया तो ट्रेक्टर घर के बाहर नही मिला उसे कोई चुराकर लेगए। आस पड़ोस सभी जगहों पर ट्रेक्टर की तलाश की लेकिन वह कही नजर नही आया। ट्रेक्टर चोरी की सुचना थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस मामले की जाँच कर चोरो को तलाश कर रही है।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें