संसदीय सचिव कुमावत ने जाना भविष्य
कारोई (शंकर योगी)। संसदीय सचिव व मसूदा के पूर्व विधायक ब्रह्मदेव कुमावत ने गुरुवार को कारोही में पं. योगेश शास्त्री से भविष्य जाना। उन्होंने सांवरिया हनुमान के दर्शन किए और पार्टी व समाज के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस दौरान सरपंच भगवतीलाल टेलर, वार्ड पंच शंकर योगी, बालू जोशी, इकाई अध्यक्ष उमाशंकर तिवाड़ी, उपसरपंच प्रकाश कुमावत, मथुरालाल कुमावत, युवा अध्यक्ष नारायण पटेल सहित नारायणी कुमावत मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें