बिजौलिया(दीपक राठौर) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर युवा शक्ति क्लब बिजोलिया द्वारा महिला जनप्रतिनिधियो जिसके अंतर्गत सुशीला साँखला (पूर्व जिला परिषद सदस्या),नीता विजयवर्गीय (पूर्व प्रधान),कैलाश कंवर पँवार (पूर्व पंचायत समिति सदस्या)अनिता जैन (पूर्व पंचायत समिति सदस्या),पूजा चंद्रवाल(सरपंच) प्रेमदेवी मेवाड़ा (उप सरपंच) आदि का सम्मान किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा इन सभी जनप्रतिनिधियों का घर-घर जाकर माल्यार्पण कर श्रीफल भेंट करके सम्मान किया गया। गौरतलब है कि युवा शक्ति क्लब के सदस्य समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम में अपनी रुचि दिखाते हैं। |