सांवर हत्याकांड-आरोपित से वारदात में काम ली स्कॉर्पियो व सरिया बरामद, करवाई मौका तस्दीक

 

 भीलवाड़ा हलचल। बहुचर्चित डीजे संचालक सांवरलाल जाट हत्याकांड में सुभाषनगर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार आरोपित ईश्वर शर्मा की निशानदेही से वारदात के काम ली स्कॉर्पियो व सरिया बरामद कर लिया। वहीं आरोपित से वारदातस्थल की मौका तस्दीक भी करवाई है।  
सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने  हलचल को बताया कि जिले के जित्यास गांव के एक डीजे संचालक सांवरलाल जाट से कुछ लोगों ने उसका डीजे रिटायरमेंट पार्टी के लिए बुक किया था।   15 दिसंबर को हुई इस बुकिंग के बाद 19 दिसंबर को साई के 500 रुपये का ऑन लाइन पेमेंट किया गया।  20 दिसंबर को जाट को डीजे लेकर अहिंसा सर्किल बुलाया। जहां से हत्या की प्लानिंग के तहत सांवर जाट को एक वाहन में बैठाया और इधर-उधर घूमाने के बाद आकोला के जंगल में ले जाकर उसके साथ गंभीर मारपीट की। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गये थे। वहीं घायल जाट की बाद में उदयपुर के अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच की। वारदात में लिप्त 5 लोगों को पहले, जबकि सुपारी लेने वाले   मूलतया ढोकलिया हाल शिवनगर, भीलवाड़ा निवासी ईश्वर पुत्र कन्हैयालाल शर्मा को पुलिस गुजरात से डिटेन कर यहां ले आई और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित ईश्वर को पुलिस ने अदालत में पेश कर 6 मार्च तक रिमांड पर लिया है। 
इस बीच, गुरुवार को पुलिस ने आरोपित ईश्वर की सूचना पर वारदात के काम ली उसकी स्कॉर्पियो व सरिया उसके घर से बरामद कर लिया। इसके अलावा आरोपित से वारदातस्थल की मौका तस्दीक भी करवाई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत