भारतीय जैन संगठन द्वारा बालक बालिकाओं को वितरीत की पोशाकें

 


भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) भारतीय जैन संगठन भीलवाड़ा द्वारा श्री रूपलाल सोमाणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानपुरा में अभिभावकों की उपस्थिति में प्राथमिक शिक्षा के 84 बालक बालिकाओं को विद्यालय पोशाकें वितरित की गई  । विद्यालय के संस्था प्रधान गणपत लाल वर्मा ने बताया  कि भारतीय जैन संगठन भीलवाड़ा द्वारा विद्यालय में प्राथमिक शिक्षा(कक्षा 1-5 ) में अध्यनरत  समस्त बालक बालिकाओं को विद्यालय पोशाकें वितरित की उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया व कहा कि वास्तव में छोटे छोटे बालक बालिकाओ की जरूरतें पूरी करना ही सच्ची सेवा है यूं तो हम कितना ही खर्च करें वह मायने नहीं नहीं रखता है जबकि देश के नोनिहालो, देश के कर्णधारो को जरूरत की चीजें मिल जाए यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है । इस अवसर पर जैन संगठन भगवानपुरा के अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व जिला मंत्री मदनलाल भंडारी ने कहा कि जैन समाज अनेक क्षेत्रों में इस प्रकार के अनुकरणीय कार्य करता है और समय-समय पर जरूरतमंदों की आवश्यकता की पूर्ति की जाती है  अतः भारतीय जैन संगठन भीलवाड़ा बधाई का पात्र है ।संगठन द्वारा इन नन्हे नन्हे बालक बालिकाओ को पोशाके देकर इनकी खुशी को दो गुनी कर दी है अब तो इनके अभिभावकों को चाहिए कि कोरोना गाईड लाइन की पालना करते हुए घर पर इनकी शिक्षा पर ध्यान दे । भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नवरतन मल जैन ने कहा कि समाज के पदाधिकारी इस प्रकार के कार्यों के लिए अपना कीमती समय निकाल ले एवं इस प्रकार के अनोखे कार्य करें यह अत्यंत महत्वपूर्ण है ,यूं तो दान अनेक प्रकार से दिया जाता है लेकिन जिस व्यक्ति को आवश्यकता जिस चीज की हो वह उसे मिल जाए यह सबसे महत्वपूर्ण  कार्य है इस अवसर पर  संस्था के जिलाध्यक्ष रतन लाल टुकलिया ,सचिव अरविंद झामड़,विद्यालय के जावेद अख्तर, गायत्री दाधीच, कमला तिवाड़ी , सीता सुनार समेत कई उपस्थित थे । संचालन दिनेश चंद्र शर्मा ने किया । 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना