कोविड गाइडलाइन के तहत मनाएं त्योहार: सुवालका
बागौर (बरदीचंद जीनगर)। बागौर थाने में शुक्रवार को सीएलजी की बैठक नायब तहसीलदार शेषमल सुवालका की मौजूदगी में हुई। एसएचओ छोटूलाल ने बताया कि बैठक में नायब तहसीलदार ने कहा कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे, इसलिए सभी का कर्तव्य है कि अधिक अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करें। सदस्यों ने कहा कि कस्बे में आपसी सामंजस्य है। सुवालका ने कहा कि सभी त्योहार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाएं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें