दो युवकों पर हमले के चार आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे, आसीन्द बन्द की दी चेतावनी

 

भीलवाड़ा (हलचल)। जिले के शंभुगढ़ थाना इलाके में दो युवकों के साथ मारपीट कर 30 हजार रुपए चुरा ले जाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शंभुगढ़ थाना प्रभारी राजूराम काला ने बताया कि गोविंदपुरा निवासी अशोक पुत्र कालुराम बैरवा ने 28 फरवरी को रिपोर्ट दी कि उसका भाई जमनालाल बैरवा और शांतिलाल पुत्र रामप्रसाद खटीक बाइक से गांव से आकड़सादा स्थित ईंट भट्टे पर जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे इन्द्रपुरा चौराहे के पास कुछ लोगों ने इनकी बाइक को रूकवा कर जातिगत गालियां दी और लोहे के सरिये व लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों युवक घायल हो गये। जिन्हें भीलवाड़ा रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। परिवादी ने आरोप लगाया कि जमनालाल के पास मजदूरों की मजदूरी के 30 हजार रुपए थे जो भी आरोपी चुराकर ले गये। 
उधर, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने दो दफा आसीन्द थाने पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। साथ ही गिरफ्तारी नहीं होने पर 9 मार्च को आसींद बन्द करने का भी आव्हान किया था। मामले की गंभीरता को लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकाश शर्मा ने एक टीम का गठन किया।यह टीम आरोपितों के छिपने के संभावित स्थानों पर लगातार निगरानी रखने के साथ ही दबिशें दे रही थी। पुलिस टीम ने अथक प्रयास के बाद हमले के इस मामले में रायरा निवासी सांवरलाल पुत्र नानूराम गुर्जर, केसरपुरा निवासी कैलाश पुत्र श्रीराम गुर्जर, गूदा का खेड़ा निवासी राजू पुत्र धर्मीचंद्र गुर्जर और खोडिय़ा खेड़ा (गोपालपुरा) निवासी लादू पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। 
थाना प्रभारी ने बताया कि सांवरलाल पूर्व में भी मारपीट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। इसके खिलाफ मारपीट आदि के चार मुकदमें दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार