एक ही स्कूल के छात्र- छात्रा ने लगाई फांसी


 उदयपुर । बांसवाड़ा जिले में एक ही स्कूल के छात्र- छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।  छात्रा के फांसी लगाए जाने के एक घंटे बाद छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस उनके आत्महत्या किए जाने कारणों की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के उदयपुर में बांसवाड़ा जिले के बड़वी स्थित सरकारी स्कूल की बारहवीं में अध्ययनरत सत्रह वर्षीया छात्रा लक्ष्मी पुत्री शांतिलाल मईड़ा ने अपने घर के पास बड़ के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। इस घटना के एक घंटे बाद छात्रा के साथ पढ़ने वाले किशोर उपला घंटाला निवासी 18 वर्षीय धीरज पुत्र प्रकाश निनामा ने भी आत्महत्या कर ली। उसका शव भी उसके घर के पास पेड़ से लटका मिला है। उसके परिजन उसे बेहोशी की हालत में पास के अस्पताल ले गए थे। जहां चिकित्सकीय जांच में वह मृत पाया गया। घटना को लेकर उसके परिजनों ने भूंगड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है।

 छात्रा का शव पच्चीस फीट उंचाई पर लटके मिला

बताया गया कि छात्रा लक्ष्मी स्कूल से लौटी और उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। उसका शव पेड़ पर पच्चीस से तीस फीट उंचाई पर लटका मिला। घटना के समय उसका पिता बांसवाड़ा गया हुआ था, जो ट्रेक्टर चलाता है, जबकि उसकी मां मवेशी चराने गई थी। उसकी बड़ी बहन कॉलेज में थी, जबकि दो छोटे भाई भी कहीं गए हुए थे। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उंचाई पर लटके किशोरी के शव को उतारने में पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को युवती के कपड़ों से एक पर्ची भी मिली, जिसमें धीरज का मोबाइल नंबर मिला। जिस पर फोन किया तो पता चला कि उसने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस दोनों ही मामलों को जोड़कर देख रही है। युवती के हाथ में मेहंदी से धीरू नाम भी लिखा हुआ था

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना