कोरोना समीक्षा बैठक: कलक्टर ने अधिकारियों के सुझाव लेकर बनाया रोडमैप


चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। जिला कलक्टर केके शर्मा ने शनिवार को समिति कक्ष में कोरोना महामारी रोकथाम पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को एक्टिव रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में जिले में 179 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 83 एक्टिव केस चित्तौडग़ढ़ शहर से हैं। 52 एक्टिव केस अन्य नगरीय क्षेत्र से हैं तो 44 एक्टिव केस ग्रामीण क्षेत्र से हैं। उन्होंने बताया कि निंबाहेड़ा, चित्तौडग़ढ़ और डूंगला ब्लॉक में अधिक एक्टिव केस हैं। इस पर जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में प्रभावी मॉनिटरिंग कर बचाव के समस्त उपाय करने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने बैठक में नगर परिषद से आए अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों के बाहर बैरिकेडिंग करें, जिन इलाकों में कोरोना केस मिले हैं वहां पर प्रभावी ढंग से हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करें और अनाउन्समेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शांतिलाल सुथार को निर्देश दिए कि जिलेभर में वार्ड कमेटियों को सक्रिय रखें और कमेटियों के सदस्य वार्डों में प्रभावी ढंग से संपर्क करें, लोगों को कोरोना बचाव के उपाय बरतने के लिए जागरूक करें और वैक्सीन हेतु आमजन को प्रेरित करें। कलक्टर ने डीईओ को अपने समस्त बीएलओ को भी एक्टिव करने हेतु कहा। इसके साथ ही कलक्टर ने स्कूलों में कोरोना गाइडलाइंस की अक्षरश: पालना हेतु निर्देश दिए।
जिला कलक्टर केके शर्मा ने जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक को भी निर्देश देते हुए कहा कि समस्त विकास अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें, विकास अधिकारियों को भी चालान बनाने की शक्तियां है, विकास अधिकारियों की भी जिम्मेदारी है कि वे बढ़-चढ़कर इस महामारी को रोकने में अपना योगदान दें। जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि आपकी टीम बड़ी है, प्रभावी ढंग से अगर कार्य किया तो अपेक्षित परिणाम सामने आ सकते हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।
1 अप्रैल से 45 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को लगेगी वैक्सीन
जिला कलक्टर ने बताया कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। आमजन को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए सेंटर भी बढ़ाए जाएंगे, लेकिन लोगों को भी इसमें बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट करना होगा, तब ही हम कोरोना को रोक पाएंगे। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण हेतु व्यापक रूप से लोगों को प्रेरित करें, ताकि प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो और इस महामारी को रोका जा सके। कलक्टर ने आमजन से भी बढ़-चढ़ कर वैक्सीन लगवाने हेतु आगे आने की अपील की है।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार शर्मा, सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर, सीडीईओ अरुण दशोरा, डीईओ प्रारंभिक कल्याणी दीक्षित, डीईओ माध्यमिक शांतिलाल सुथार, पीआरओ प्रवेश परदेशी सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सीमा पर अन्य प्रदेश से आने वाले लोगों की हो रही प्रभावी ढंग से निगरानी
जिला कलक्टर के के शर्मा ने बताया कि समस्त सीमाओं पर बनी चेकपोस्ट पर प्रभावी ढंग से बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है, अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट ली जा रही है। चेकपोस्ट पर चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग का स्टाफ रहता है, जो निगरानी कर रहा है। सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों से 14 दिन क्वारंटाइन रहने का बॉन्ड बोंड भरवाया जा रहा है, सीमा पर आने वाले लोगों की सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार की जांच की जा रही है, ऐसे व्यक्तियों के सैंपल लेकर उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। इसके अलावा सीएमएचओ ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों के नाम नोट किए जा रहे हैं, लक्षण वाले लोगों के नाम विशेष रूप से नोट कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना