महिला दिवस पर रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा का महिलाओं ने उठाया लाभ, कुछ बसों में उड़ी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां

 


  भीलवाड़ा संपत माली।   विश्व महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को महिलाओं ने राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ उठाया। रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा के चलते शहर के केंद्रीय बस स्टैंड पर सुबह से ही महिलाओं की आवाजाही बनी रही। कुछ बसों में भीड़ के चलते कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई। 
रोडवेज मैनेजर (ट्रैफिक) बहादुरसिंह राठौड़ ने कहाकि  महिलाओं को निशुल्क यात्रा का लाभ दिलाने के लिए बस स्टैंड पर विशेष व्यवस्था की गई है। बसों में भीड़ के चलते महिलाओं को सीट उपलब्ध करवाने आदि का विशेष ख्याल रखा गया। उन्होंने बताया कि महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के सम्मान के लिए सभी महिला परिचालकों व महिलाकर्मियों को महिला यात्रियों को गुलाब का फूल भेंट करने के लिए पाबंद किया है। जो भी यात्री बसों में यात्रा कर रहे हैं, उन्हें मास्क और कोरोना गाइड लाइन की पालना कराने के लिए सभी चालक-परिचालकों को पाबंद किया गया है। उधर, महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए बसों में निशुल्क यात्रा को लेकर कुछेक बसों में भारी भीड़ नजर आई, जबकि अन्य बसों में स्थिति सामान्य रही। जिन बसों में भीड़ थी, उनमें कई महिला यात्रियों के मास्क तक नहीं था। नहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो पा रही थी। ऐसे में यह निशुल्क यात्रा कोरोना को बढ़ावा दे सकती है, ऐसी आशंका बनी हुई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत