महिला दिवस पर रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा का महिलाओं ने उठाया लाभ, कुछ बसों में उड़ी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां

 


  भीलवाड़ा संपत माली।   विश्व महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को महिलाओं ने राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ उठाया। रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा के चलते शहर के केंद्रीय बस स्टैंड पर सुबह से ही महिलाओं की आवाजाही बनी रही। कुछ बसों में भीड़ के चलते कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई। 
रोडवेज मैनेजर (ट्रैफिक) बहादुरसिंह राठौड़ ने कहाकि  महिलाओं को निशुल्क यात्रा का लाभ दिलाने के लिए बस स्टैंड पर विशेष व्यवस्था की गई है। बसों में भीड़ के चलते महिलाओं को सीट उपलब्ध करवाने आदि का विशेष ख्याल रखा गया। उन्होंने बताया कि महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के सम्मान के लिए सभी महिला परिचालकों व महिलाकर्मियों को महिला यात्रियों को गुलाब का फूल भेंट करने के लिए पाबंद किया है। जो भी यात्री बसों में यात्रा कर रहे हैं, उन्हें मास्क और कोरोना गाइड लाइन की पालना कराने के लिए सभी चालक-परिचालकों को पाबंद किया गया है। उधर, महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए बसों में निशुल्क यात्रा को लेकर कुछेक बसों में भारी भीड़ नजर आई, जबकि अन्य बसों में स्थिति सामान्य रही। जिन बसों में भीड़ थी, उनमें कई महिला यात्रियों के मास्क तक नहीं था। नहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो पा रही थी। ऐसे में यह निशुल्क यात्रा कोरोना को बढ़ावा दे सकती है, ऐसी आशंका बनी हुई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना