मॉनसून में बन रही हैं दुल्हन तो काम आएंगी ये 10 मेकअप टिप्स!

 


लाइफस्टाइल डेस्क। मॉनसून की बारिश सभी को अच्छी ज़रूर लगती है, लेकिन इसके बाद मौसम उमस भरा हो जाता है। जिसमें सभी परेशान होते हैं। यही वजह है कि मॉनसून के मौसम में शादी की तैयारियां आम मौसम की तुलना ज़्यादा करनी पड़ती है।

बारिश के शादी की लोकेशन, जगह, थीम, डेकॉर, खाने-पीने से लेकर मेकअप और हेयर का भी ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि बारिश किसी भी वक्त हो सकती है और उमस में मेकअप के पसीने के साथ बह जाने का ख़तरा भी ज़्यादा होता है। अगर आप भी इस मौसम में दुल्हन बनने जा रही हैं, तो मेकअप से जुड़ी इन 10 बातों का ख़्याल ज़रूर रखें।

1. सबसे पहले सबसे ज़रूरी बात! मौसम चाहे कैसे भी हो, ओकेज़न कोई सा भी हो, आपकी शादी हो या न हो, त्वचा को हाइड्रेट रखना सबसे ज़रूरी है। इसके लिए आपको दिन में ख़ूब सारे फ्यूएड्स का सेवन करना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो। खासतौर पर गर्मी और बारिश के मौसम में जब पसीने के ज़रिए आपके शरीर से काफी पानी बह जाता है, जिसका बुरा असर त्वचा पर भी पड़ सकता है।

2. शादी के मेकअप से पहले चेहरे पर बर्फ रगड़ें, इससे मेकअप पसीने से बहेगा नहीं।

3. तीसरी सबसे ज़रूरी बात, त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करना और मॉनसून में इस पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत होती। वॉटर रेज़िज़टेंट प्रोडक्ट्स चुनें। ऐसे प्रोडक्ट्स को ग्रीसी, ऑयली न हों और जेल या वॉटर बेज़्ड सोल्यूशन हों।

4. चेहरे का टी-ज़ोन खासतौर पर ऑयली और शाइनी हो सकता है, इसलिए मैट फिनिश या एंटी-शाइन प्राइमर का ही इस्तेमा करें।

5. ऐसे ही मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें खासतौर पर अगर आपकी त्वचा ऑयली है। बारिश के मौसम में कई लेयर न लगाएं, क्योंकि इस छिपछिपे मौसम में मेकअप का वज़न चेहरा नहीं झेल पाएगा।

6. आई-मेकअप की बात करें, तो आईशैडो प्राइमर का इस्तेमाल ज़रूर करें। इस मौसम में क्रीमी आई-शैडो या चंकी ग्लीटर के उपयोग से भी बचें।

7. गर्म और उमस भरे मौसम में जेल लाइनर का इस्तेमाल करें। ये पसीने से फैलता नहीं है।

8. गर्मी हो, बारिश, सर्दियां या फिर कैसा भी मौसम वॉटर-प्रूफ मस्कारा बेस्ट है, क्योंकि ये पसीने या फिर आंसुओं से बहता नहीं है।

9. ज़्यादातर लोग क्रीमी ब्लश पसंद करते हैं, लेकिन गर्म, उमस भरे मौसम में पाउडर ब्लश ज़्यादा अच्छा रहेगा।

10. उमस भरे मौसम में ज़ाहिर आप पानी और ड्रिंक्स ज़्यादा लेंगी। इसलिए लिप्सटिक लगाने से पहले कंसीलर लगाएं और उसके बाद लिप पेंसिल का उपयोग करें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा