राशिफल 23 अगस्त: कर्क और मकर समेत ये राशि वाले रहें सावधान, ये करें आज शिव अराधना

 

मेष-आपकी सारी योजनाएं लाभकारी होंगी। आर्थिक योजनाएं सुदृढ़ होंगी। शुभ समाचार की प्राप्ति हो रही है। संतान पक्ष से अच्‍छे समाचार की प्राप्‍त‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम भी अच्‍छी स्थिति में है। व्‍यापार के क्‍या कहने। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिल रहा है। नौकरी-उद्योग-व्‍यापार में आगे बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। गणेश जी की वंदना करें। पीली वस्‍तु दान करें।

मिथुन-भाग्‍य साथ दे रहा है। यात्रा का योग बन रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक स्थिति ठीक चल रही है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कर्क-जोखिम बना हुआ है। थोड़ा बचकर पार करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। किसी भी तरह से यदि तबीयत खराब होती है तो डॉक्‍टर का परामर्श जरूरी है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

सिंह-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। शुभ समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम बढ़ि‍या, व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-विरोधी स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। मित्रता बढ़ेगी। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी कही जाएगी। गणेश जी की वंदना करते रहें।

तुला-मन शांत रहेगा। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। अच्‍छे निर्णय लेंगे। शुभ निर्णय लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी होगी। घर में कुछ शुभ संस्‍कार होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक स्थ्‍िाति अच्‍छी होगी। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-व्‍यापार या अन्‍य किसी क्षेत्र में कोई शुरुआत करना चाहते हैं तो बढ़िया समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। बजरंग बाण का पाठ करें। केसर का तिलक लगाएं।

मकर-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। आर्थिक रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार भी थोड़ा मध्‍यम कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। गणेश जी की अराधना करें। पीली वस्‍तु का दान करें।

मीन-थोड़ा संभल कर पार करें। अच्‍छा समय नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। मन-मस्तिष्‍क भी साथ नहीं देगा। अज्ञात भय सताएगा। प्रेम में दूरी रहेगी। मध्‍यम समय कहा जाएगा। भगवान भोलेनाथ की शरण में बने रहें। उनका अभिषेक करना आपके लिए हितकर होगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा