38 आरएएस के तबादले, डॉ. राजेश भीलवाड़ा एडीएम व संदीप को आसींद एसडीएम लगाया

 

जयपुर.   गहलोत सरकार ने  सोमवार रात को फिर से 38 आरएएस अधिकारियों को बदल  दिया है. कार्मिक विभाग ने देर रात तबादला सूची जारी की है.  इनमें बड़ी संख्या में उपखंड अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर बदले गए हैं.  

 तबादला सूची में आरएएस अधिकारी पुष्पा हरवानी को उपखंड अधिकारी दीगोद, हनुमान सिंह राठौड़ को गढ़ी, दौलतराम को जैसलमेर, प्यारेलाल को अलवर, अशोक कुमार गुप्ता को लूणकरणसर, दीपांशु सांगवान को सूरजगढ़ और पंकज बड़गूजर को उपखंड अधिकारी मुंडावर लगाया गया है. इसी तरह से सूरजभान विश्नोई को उपखंड अधिकारी सायला, लाखाराम को धोरीमन्ना और संदीप कुमार को आसींद लगाया गया है. योगेश कुमार को उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर, छोटूलाल शर्मा को आनंदपुरी, भूपेंद्र कुमार यादव को दूदू, अभिलाषा को गढ़साना, विनीत कुमार सुखाड़िया को एसडीएम गलियाकोट और देवी सिंह को एसडीएम सीमलवाड़ा लगाया गया है.
वरिष्ठ आरएएस अधिकारी रघुनाथ खटीक को भरतपुर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पद पर तैनात किया गया है. गजेंद्र सिंह राठौड़ को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजमेर, उम्मेद सिंह को अतिरिक्त निदेशक एवं संयुक्त सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नरेंद्रपाल सिंह को उपायुक्त उपनिवेशन विभाग जैसलमेर, प्रह्लाद सहाय नागा को रजिस्टार कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर जयपुर और गोविंद सिंह राणावत को रसद अधिकारी उदयपुर ग्रामीण लगाया गया है.

इसके अलावा सुभाषचंद्र शर्मा प्रथम को संपदा अधिकारी मुस्लिम युवक रोड जयपुर, उत्तर सिंह शेखावत को सीईओ जिला परिषद परियोजना अधिकारी सवाई माधोपुर, डॉ. राजेश गोयल को एडीएम भीलवाड़ा, जब्बर सिंह को उपायुक्त उपनिवेशन विभाग जैसलमेर, कुंतल विश्नोई को उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर, राजेंद्र सिंह शेखावत प्रथम को रजिस्टार भूमि अर्जन पुनर्वासन प्राधिकरण राजस्व मंडल अजमेर और अनिल कुमार को सचिव संगीत नाटक अकादमी जोधपुर में पदस्थापित किया गया है. सुनील शर्मा प्रथम को एडीएम विराटनगर, सांवरमल रेगर को सहायक निदेशक लोक सेवक प्रशासनिक सुधार जैसलमेर में पोस्टिंग दी गई है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना