महाकाल मंदिर में उमड़ी भीड़

 


उज्जैन. सावन सोमवार पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में बाबा महाकाल के दर्शन और पूजन के लिए बड़ी संख्या में भक्त सुबह से यहां पहुंच चुके हैं। सुबह भस्म आरती के बाद मंदिर के पट दर्शन के लिए खोल दिए गए. मंदिर के खुलने के पहले ही शिवभक्तों की लंबी कतार लग चुकी थी. सावन के तीसरे सोमवार पर सामान्य प्रोटोकाल तथा 250 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट की सुविधा बंद रखी गई है।

सावन सोमवार को यहां आनेवाले भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रवेश व्यवस्था में बदलाव किया गया है. भक्तों को आज दो गेटों से प्रवेश दिया जा रहा है. सावन सोमवार के मौके पर आज दोपहर एक बजे तक भक्तों को अग्रिम बुकिंग के आधार पर मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद शाम 7 बजे से 9 बजे तक मंदिर में प्रवेश मिलेगा।

 

mahakal2_1.jpeg

सावन सोमवार के मौके पर महाकाल का विशेष शृंगार किया गया है। उन्हें परंपरागत रूप से भांग और चंदन से शृंगारित किया गया. बेल पत्र, धतूरा अर्पित किए गए, पंचाभिषेक किया गया. आज श्रावण की तीसरी सवारी भी निकाली जाएगी, बाबा महाकाल शहर भ्रमण करेंगे. पिछले दो सोमवारों की तरह सवारी में सामान्य भक्त शामिल नहीं हो सकेंगे. घर पर ही लाइव दर्शन की सुविधा दी जाएग

महाकाल की तीसरी सवारी में भी उमा—महेश का मुखारविंद नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है। सावन और भादौ मास की सवारी में नया मुखारविंद शामिल करने की परंपरा है, लेकिन कोरोना को देखते हुए यह काम स्थगित किया गया है। शाम को महाकाल पालकी में चंद्रमौलेश्वर के रूप में सवार होकर शहर भ्रमण करेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना