कर्मचारियों के समायोजन के विरोध में नगर परिषद में पेन डाउन हड़ताल
भीलवाड़ा (हलचल )। नगर परिषद भीलवाड़ा में अन्य विभागों से कर्मचारियों को समायोजित करने के विरोध में आज कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर पेन डाउन हड़ताल रखी गई है। हड़ताल के चलते परिषद में कामकाज ठप पड़ा है।यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री हर नारायण माली ने बताया कि नगर परिषद में दूसरे विभागों के कर्मचारियों को समायोजित किया जा रहा है जिससे यहां की अवस्थाएं गड़बडा रही है इसी के विरोध में आज से पेन डाउन हड़ताल शुरू की गई है इसे लेकर कर्मचारियों ने एक बैठक भी की है
नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा के प्रदेश संगठन मंत्री हर नारायण माली ने बताया कि स्पिनफेड से समायोजित हुए 22 कार्मिकों को पूर्व में नगर परिषद भीलवाड़ा में पोस्टिंग दी जा चुकी है अब चार कार्मिक की और नियुक्ति के लिए आदेश हुआ है इससे परिषद के सभी पद लगभग भरने को है एवं परिषद पर वेतन के रूप में अतिरिक्त आर्थिक भार भी पड़ रहा है जिससे यहां के स्टाफ को भविष्य में तनख्वाह देने में भी समस्याआने का अंदेशा है इस संबंध में 5 अगस्त 2021 को परिषद स्टाफ द्वारा गेट मीटिंग आयोजित की गई थी एवं मंत्री स्वायत्त शासन विभाग को सभापति महोदय एवं आयुक्त के मार्फत ज्ञापन दिया गया था उसके उपरांत भी चार और कर्मचारियों को नियुक्ति दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है इसके विरोध में 17 अगस्त 2021 को परिषद के समस्त स्टाफ ने प्रदेश संगठन मंत्री हर नारायण माली एवं स्थानीय अध्यक्ष शिव कुमार गारू के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल कर दी सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा भी पेन डाउन हड़ताल के समर्थन में 19 अगस्त 2021 को शहर के सफाई कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की है एवं मांगे नहीं माने जाने पर भविष्य में अनिश्चितकाल के लिए सफाई कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें