नौकरशाहों का अजब खेल, जिंदा बेवा को कागजों पर बता दिया मृत, जिंदा होने का देना पड़ रहा है सबूत

 

 बागोर  बरदीचंद जीनगर । एक जिंदा बुजुर्ग बेवा महिला को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया। यह कारनामा प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे टीम ने किया है। अब यह बेवा महिला  अपने जिंदा होने के सबूत के तौर पर ग्राम सचिव को प्रमाण-पत्र दिया है। मामला मांडल उपखंड की अमरगढ़ ग्राम पंचायत का है। बुजुर्ग महिला ने ग्राम पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित होकर अपनी पीड़ा बयां की। बुजुर्ग महिला ने यहां तक कहा कि वह जिंदा है, उसे मत मारो।  
 जानकारी के अनुसार मांडल उपखंड की अमरगढ़ ग्राम पंचायत में रहने वाली 60 वर्षीया देऊ पत्नी स्वर्गीय बालू लाल बलाई ने ग्राम पंचायत  भवन में 15 अगस्त को आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित होकर अपनी पीड़ा बयां की। बुजुर्ग महिला ने ग्राम सभा में यहां तक कहा कि मैं, जीवित हूं। मुझे मत मारो।  यह बेवा चयनित परिवार में होने के साथ ही बहुत ही गरीब है । पति की मौत कुछ साल पहले हो चुकी है। उसके कोई बेटा नहीं है। वह अपनी एक दोहिती के साथ अमरगढ़ में केलूपोश मकान में जीवन यापन कर रही है।  देऊ ने ग्राम सभा में मौजूद ग्राम सचिव लाभ शंकर नागदा को अपने जिवित होने का प्रमाण पत्र दिया । 
 गौरतलब है  सन्  2016-17 की ग्राम सभा में उक्त महिला ने  प्रधानमंत्री आवास योजना  के लिए आवेदन किया , जिसमे उसका चयन हुआ आगामी ग्राम सभा में आधार कार्ड प्रस्तुत नहीं करने पर महिला को मृत बता दिया गया।  आधार कार्ड को जियो टेक नही किया । 15 अगस्त को उक्त महिला ग्राम सभा मे उपस्थित हुई जिसमें अपना आधार कार्ड व फोटू दिया  एवं प्रधानमंत्री आवास योजना मे मकान  सूचि  में अपना नाम होने की जानकारी दी, लेकिन सुचि के अनुसार महिला को मृत बता अपात्र दर्शाया गया । ऐसे में उक्त महिला को सरकारी योजना से वंचित रहना पड़ रहा है।
 अमरगढ़ सरपंच कलावती  सुवालका ने बताया कि बेवा देऊ के आवास योजना का लाभ तो मिला पर कागजो में मृत होने से लाभ  नही मिल पाया। कर्मचारियों द्वारा जीवित बेवा को मृत बता दिया जो गलत है ,जिसकी जांच रिपोर्ट जिला परिषद में ग्रामसभा के माध्यम से भिजवा रहे हैं। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत