एलआईसी एजेंट के घर चोरों ने बोला धावा, नकदी व गहने चुराये, दो और मकानों के भी तोड़े ताले

 


 बैरां भैंरू लाल गुर्जर । रायला थाना इलाके में चोरों का उत्पात थम नहीं रहा है। बीती रात बैरां गांव में एक मकान के ताले तोड़कर नकदी व गहने चुरा लिये। चोरों ने गांव में ही दो अन्य घरों के भी ताले तोड़ दिये, लेकिन वहां से कुछ हाथ नहीं लगा। चोरी की इस वारदात की सूचना देने के दो घंटे बाद रायला पुलिस मौके पर पहुंची। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है। 
जानकारी के अनुसार, बैरां निवासी गोपाल पुत्र मेवाराम गुर्जर एलआईसी एजेंट है। मंगलवार को ही गोपाल की साली रीना गुर्जर मिलने के लिए जयपुर से बैरां आई थी। परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद एक कमरे में सो गये। गोपाल की दादी दूसरे कमरे में सो रही थी। जिस कमरे में सामान व गहने थे, उसमें कोई नहीं सोया था। 
इस बीच देर रात चोरों ने गुर्जर के मकान के पीछे की दीवार फांद कर छत के रास्ते मकान में प्रवेश किया। चोरों ने उस कमरे का ताला तोड़ दिया, जिसमें कोई सोया हुआ नहीं था। इस कमरे में गुर्जर की साली रीना का एक बैग रखा था, जिसमें से चोरों ने दस हजार रुपये और पायजेब जोड़ी चुरा ली। इसके बाद चोर इस मकान से बक्सा उठा कर पास ही निर्माणाधीन मकान में ले गये, जहां बक्से की तलाशी लेकर  उसमें रखी गोपाल की दादी की सोने की नथ चुरा ली। 
चोरों ने इसी गांव में बन्नू सिंह कानावत व शंकर गुर्जर के घरों के भी ताले तोड़े, लेकिन वहां से कोई कीमती सामान चोरों के हाथ नहीं लग पाया। इसके चलते चोर भाग छूटे।
उधर, रात करीब तीन बजे गोपाल गुर्जर की नींद खुली तो उसे मेनगेट का ताला खुला नजर आया। वहीं कमरे का ताला भी टूटा मिला। यह देखकर गुर्जर सकते में आ गया। उसने परिजनों को जानकारी दी। सार-संभाल करने पर नकदी व गहने गायब मिले। वहीं चोरी गया बक्सा भी निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। 
गोपाल ने हलचल को बताया कि उसने चोरी की सूचना रात 3 बजे रायला थाने में फोन किया, लेकिन पुलिस नहीं आई। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी। वारदात के करीब दो घंटे बाद सुबह पांच बजे  पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी और गृहस्वामी से चोरी की रिपोर्ट ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार