गौ पूजन कर गौमाताओं को लाiसी और हरा चारा खि‍लाया

 


भीलवाड़ा । स्व.श्रीमती ज्ञानादेवी मेहता की स्मृति में उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रथम पहल फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में गौ पूजन कर गौमाताओं को 51 किलो लाबसी और हरे चारे का भोग लगाया।

इस अवसर पर प्रथम पहल मेडिकल कंसल्टेंट के सी ई ओ और प्रथम पहल फाउंडेशन के सस्थापक डॉ.सुशील मेहता और उनकी धर्मपत्नी डॉ.पिंकी मेहता ने ओम गौशाला के संरक्षक विक्रम आंजना,मोहनलाल शर्मा, अध्यक्ष गोपाल मीणा,संचालक श्यामलाल शर्मा,कोषाध्यक्ष अमरसिंह जैन,सचिव चांदमल कुमावत को गौमाताओं के लिए नियमित रूप से काम में आने वाली वर्ष भर की आवश्यक दवाईयां भी भेंट की साथ ही भविष्य में भी गौशाला में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए तत्पर रहने का भरोसा दिया।

इस अवसर पर मेवाड़ चेंबर्स ऑफ कामर्स के सदस्य एवं श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग सेवा संस्थान अध्यक्ष सी ए अर्जुन मूंदड़ा,पतंजलि संस्थान से जुड़े रमेशचंद्र मेहता, स्पिवा इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक वैभव मूंदड़ा, प्रबंध निदेशक रजनीश गोठवाल,निंबाहेड़ा नगर पालिका पार्षद अनिता धर्मपाल जाट, सत्यनारायण जोशी,श्यामा सोलंकी का गौशाला सदस्य चतरा जी मीना, राधेश्याम धाकड़,रामचंद्र भील, सुरेशचंद्र नाई,सुरेश चंद्र गायरी ने उपरने ओढ़ाकर अभिनंदन किया। गौशाला संरक्षक विक्रम आंजना, मोहनलाल शर्मा, अध्यक्ष गोपाल मीणा, संचालक श्यामलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष अमरसिंह जैन,सचिव चांदमल कुमावत एवं भामाशाहों सीताराम गायरी,प्रकाश चंद्र धाकड़, लखमीचंद सालवी,लालचंद कुमावत का प्रथम पहल मेडिकल कंसल्टेंट के सी ई ओ और प्रथम पहल फाउंडेशन के सस्थापक डॉ.सुशील मेहता और उनकी धर्मपत्नी डॉ.पिंकी मेहता,सी ए अर्जुन मूंदड़ा,रमेश चंद्र मेहता ने राजस्थानी पाग उपरने ओढ़ाकर सम्मान किया एवं गौशाला में उनके द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए साधुवाद दिया।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा