राशिफल 8 मार्च: मकर राशि में बुध, गुरु व शनि, सिंह राशि वाले भावनाओं में बहकर न लें कोई निर्णय, पढ़ें अन्य राशियों का हाल


मेष-भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण होने लगा है। धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर आप बढ़ने लगे हैं। जोखिम जो पिछले हफ्ते तक चल रहा था उससे थोड़ा आप आगे आ गए हैं लेकिन प्रेम और संतान पक्ष में कोई दिक्‍कत आ सकती है। ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। कोई दिक्‍कत नहीं है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

वृषभ-परिस्थितियां अभी प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। तबीयत खराब हो सकती है। थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चल सकता है। पीली वस्‍तु का दान करें।

 

मिथुन-शादी-ब्‍याह तय हो सकती है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर सकते हैं। जीवनसाथी से समीपता बढ़ेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा है। बस सिरदर्द और नेत्र विकार से सावधानी बरतनी पड़ेगी। लाल वस्‍तु का दान करें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

कर्क-शत्रु परास्‍त होंगे। स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍टर्ब करेगा लेकिन कोई दिक्‍कत वाली बात नहीं है। प्रेम, व्‍यापार को अभी बहुत सावधानी पूर्वक लेकर चलें। बजरंग बली की अराधना करते रहें। हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें।

सिंह-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक है। प्रेम में भावुकता आड़े आएगी। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। गृहकलह से बचें। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम ठीक है। व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान का करें।

तुला-योजनाओं को कार्यरूप दें। योजनाएं फलीभूत होती दिखाई दे रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता जा रहा है। कोई समस्‍या की बात नहीं दिख रही है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-अनायास किसी अपने से न उलझें। वाणी पर नियंत्रण रखें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

धनु-सितारों की तरह चमकेंगे। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता रहेगी। जीवन अच्‍छा चल रहा है। किसी तरह की कोई समस्‍या नहीं रहेगी। प्रेम और संतान पक्ष पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। नेत्र रोग, सिरदर्द से भी थोड़ी परेशानी होगी। बाकी सारी चीजें ठीक हैं। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी रुक-रुक कर चलता रहेगा। कोई समस्‍या की बात नहीं है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। पुराने स्रोत से भी धन आता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। कोई समस्‍या की बात नहीं है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मीन-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। राजनीतिक लाभ मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यवसायिक और प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य भी करीब-करीब ठीक है। थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना