रावणा राजपूत हाइफा हीरो भवन समाज की अनमोल धरोहर: सोडाला


भीलवाड़ा (हलचल)। श्रीअखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला, जोधपुर युवा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह बडगुजर व भगवत कंवर पाली ने समाज के जोधड़ास स्थित हाइफा हीरो भवन एवं छात्रावास का अवलोकन किया।
प्रदेशाध्यक्ष सोडाला ने हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान जिलाध्यक्ष भंवर सिंह भाटी व संस्थापक अध्यक्ष रतन सिंह राणावत, महिला जिलाध्यक्ष निशा कंवर गौड़, कोषाध्यक्ष बाबू सिंह राणावत ने अतिथियों को उपरना व साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष सोडाला ने कहा कि समाज बंधुओं की मेहनत और समाजसेवा के प्रति जज्बे का ही  परिणाम है कि आज भीलवाड़ा में रावणा राजपूत समाज का भवन निर्मित हो रहा है। भीलवाड़ा समाजबंधुओं ने मिलकर समाज का हाइफा हीरो भवन एवं छात्रावास निर्मित किया है। भवन व छात्रावास समाज की अनमोल धरोहर है।
उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से रावणा राजपूत समाज को दरोगा, हजूरी, वजीर पद नामों से जाना जाता है। ऐसे नामों को ओबीसी सूची से विलोपित कर केवल एक नाम रावणा राजपूत अंकित करने के लिए 200 से अधिक विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है। इस मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री से रावणा राजपूत समाज मांग करता है कि शीघ्र रावणा राजपूत समाज की जायज मांग राजस्व रिकॉर्ड व ओबीसी सूची में रावणा राजपूत अंकित करने के लिये गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाए ताकि रावणा राजपूत समाज को सम्मान मिल सके।
बैठक में सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान महामंत्री लक्ष्मण सिंह पंवार, सुनीता कंवर, एडवोकेट पीरू सिंह गौड़, सोहन सिंह सोलंकी, श्याम सिंह खैराबाद, अमर सिंह टाक, सुरेश सिंह चौहान, सुरेश सिंह सिसोदिया, कमल सिंह बिरधोल, जितेंद्र सिंह कानावत सहित मातृशक्ति मौजूद थी।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना