किचड़ से सना 10 किलोमीटर मार्ग, वाहन चालकों एवं राहगीरों का चलना हुआ दुभर

 


 पारोली बबलु पाराशर।। पारोली- रोपा सड़क मार्ग पर इन दिनों वाहन चालकों एवं राहगीरों का पैदल चलना दुभर हो रखा है।

पारोली खाल की पुलिया से रोपा तक  सड़क मार्ग निर्माण के दौरान मोहर्रम की जगह मिट्टी युक्त मलबा बिछा दिया जाने से बारिश के बाद पूरी सड़क कीचड़ से सनी हुई है जिसके चलते लोगों को इस मार्ग से गुजरना दुभर हो रखा है।ग्रामीण रामराय सोनी  ने बताया कि मिट्टी से सने सड़क मार्ग के कारण आए दिन दुपहिया वाहन चालक  कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं सड़क किनारे लगे बिजली पोल लंबे समय से ग्रामीणों की मांग के बावजूद अभी तक नहीं हटाए गए हैं जिससे खतरा बरकरार बना हुआ है। चावडखेड़ा निवासी गोपाल लाल गुर्जर ने बताया कि रोपा से पारोली खाल की पुलिया तक  10 किलोमीटर सड़क मार्ग किचड से सना हुआ  है। रही सही कसर बजरी से भरे वाहनों ने पूरी कर रखी है जिसके कारण सड़क किनारे पैदल चलने वाले लोग भी परेशान  है। कीचड़ युक्त सड़क मार्ग से गिरकर चोटिल होने के भय से  दुपहिया वाहन चालको को खासी परेशानी  उठानी  पड रही है। ग्रामीणों ने कीचड़ से सने सड़क मार्ग की सुध लिए जाने की मांग की  सड़क निर्माण ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों से की है सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सोहन लाल बेरवा ने बताया कि कीचड़ से सने सड़क मार्ग की स्थिति को देखकर  सड़क निर्माण ठेकेदार को जल्द गिट्टी डालकर मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश दे  दिए हैं।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा