16 अगस्त से जनता का आशीर्वाद लेने निकलेंगे बीजेपी के नए मंत्री,212 लोकसभा क्षेत्र,19567 किमी की यात्रा,

 


केंद्रीय मंत्रिपरिषद में हाल में शामिल हुए और पदोन्नत हुए भाजपा के 39 मंत्री 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे। इस दौरान मंत्री 212 लोकसभा क्षेत्रों में जाएंगे और 19,567 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेंगे। सभी मंत्री तीन दिन अलग-अलग यात्रा करेंगे। राज्य मंत्री 16-18 अगस्त के दौरान यात्रा पर होंगे, जबकि कैबिनेट मंत्री 19-21 अगस्त के दौरान यात्रा करेंगे।

पिछले महीने मंत्रिपरिषद का विस्तार करने के बाद पार्टी ने नए मंत्रियों को लोगों तक पहुंचने की खातिर इस यात्रा का ऐलान किया था। इस कवायद का समन्वय कर रहे भाजपा महासचिव तरुण चुग ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य मंत्री 16-18 अगस्त के दौरान यात्रा पर होंगे, जबकि कैबिनेट मंत्री 19-21 अगस्त के दौरान यात्रा करेंगे। पार्टी ने हर नए मंत्री को अपना क्षेत्र के अलावा तीन लोकसभा क्षेत्रों और राज्य के चार जिलों की यात्रा करने के लिए कहा है। 

चुग ने कहा कि यह यात्रा 19 राज्यों और 265 जिलों से गुजरेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री लोगों से मिलकर सरकार की उपलब्धियों खासकर गरीबों के लिए किए गए कामों के बारे में बताएंगे। भाजपा महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिपरिषद विस्तार के दौरान समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया है।

उत्तराखंड में होगा चुनावी अभियान का आगाज
भारतीय जनता पार्टी 17 अगस्त से आशीर्वाद यात्रा के साथ उत्तराखंड में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी। नैनीताल से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट राजनीतिक अभियान की शुरुआत हरिद्वार के नरसैन सीमा से करेंगे। यह यात्रा मंगलौर, रुड़की, भगवानपुर, मोहंद, दथ काली मंदिर से होते हुए देहरादून में भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचेगी। 18 अगस्त को यात्रा ऋषिकेश और हरिद्वार की ओर प्रस्थान करेगी, जहां से यह उधमसिंह नगर, नैनीताल की ओर जाएगी और अगले दिन अल्मोड़ा में समाप्त होगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत