यूआईटी ट्रस्ट मीटिंग में 221 करोड़ का बजट पास

 

भीलवाड़ा । नगर विकास न्यास की ट्रस्ट बैठक प्रशासक एवं जिला कलेक्‍टर शिवप्रसाद एम.नकाते की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्‍ट्रेट में आयोजित की गई। शहरी विकास के लिए वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए 221 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया। गत वि‍त्‍तीय वर्ष का बजट 220 करोड़ रुपए का था। नए सेक्रेट्री अजय कुमार आर्य के आने के बाद यह पहली ट्रस्ट मीटिंग है। मीटिंग में कलेक्‍टर नकाते ने बजट के एक- एक बिंदु पर चर्चा की। नकाते ने बताया कि यूआईटी के योजना, गैर योजना व पैराफेरी क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जाएंगे।

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार के निर्देश पर नौ अगस्त से शहरी क्षेत्र में गांधी वाटिका व ग्रामीण क्षेत्र में बा-बापू वन बनाने के कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा। इसके तहत भीलवाड़ा शहर में पटेल नगर में 41 बीघा तथा तिलक नगर में 10 बीघा क्षेत्र में गांधी वाटिका बनाने का निर्णय लिया गया। दोनों पार्क के लिए यूआईटी सचिव आर्य को जमीन का मौका निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। दोनों पार्क में से एक पार्क को नौ अगस्त से ही शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। कलेक्‍टर नकाते ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से दो अक्‍टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है। इसकी आवश्यक तैयारियां करने एवं जोनल प्‍लान पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। उधर, बैठक में मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना, पार्कों के रखरखाव, मुआवजे से संबंधित फाइलों व भूमि रूपांतरण की फाइलों पर भी चर्चा की गई। सेक्रेट्री आर्य द्वारा कुछ ही दिन पूर्व ज्वाइन करने के कारण उन्होंने इन फाइलों के परीक्षण के लिए कुछ समय मांगा। इस पर कलेक्‍टर ने दस दिन में परीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा। यूआईटी ओएसडी रजनी माधीवाल, एसई केआर जीनगर, जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, यूआईटी के लेखाधिकारी अनिल शर्मा, उप नगर नियोजक अनुपम शर्मा सहित एक्‍सईएन भी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत