25 रुपए महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, भीलवाड़ा में अब मिलेगा 880 रुपए का

 

भीलवाड़ा हलचल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती से मना करने के बाद, दूसरे दिन ही सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए। इस बार 25 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। बीते आठ महीने में घरेलू गैस सिलेंडर पर 168 रुपए महंगा हो चुका है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया।

भीलवाड़ा   में अभी तक 14.20 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम 855 रुपए था, जो 25 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद 880 रुपए हो गया है। इस साल जनवरी में सिलेंडर की कीमत 707 रुपए के आसपास थी, जो आठ महीने में बढ़कर 855रुपए हो गई है। नई दर मंगलवार से लागू होगी। एक अगस्त को ही व्यावसायिक सिलेंडर पर 72.50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई थी। अभी सब्सिडी कितनी खाते में पहुंचेगी यह तय नहीं है।

सरकार 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है
सरकार एक साल में प्रत्येक गैस कनेक्शन के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। ग्राहक को हर सिलेंडर पर सब्सिडी समेत कीमत चुकानी होती है। बाद में सब्सिडी का पैसा खाते में वापस आ जाता है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलेंडर लेना चाहते हैं तो उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदना होता है।

 

रसोई गैस पर 5 और कमर्शियल पर 18 फीसदी जीएसटी
रसोई गैस पर 5 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है, जिसमें 2.5 फीसदी केन्द्र के खाते में और 2.5 फीसदी राज्य के खाते में जाते है। यानि 19.20 रुपए केन्द्र और राज्य के खाते में प्रति सिलेंडर जाते है। कमर्शियल गैस पर 18 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है, जिसमें 9 फीसदी केन्द्र के खाते में और 9 फीसदी राज्य के खाते में जाते है। यानि 124.70 रुपए केन्द्र और राज्य के खाते में प्रति सिलेंडर जाते है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत