श्रेष्ठ युवा मण्डल को मिलेगाा 25000 का पुरस्कार)

 

चि‍त्‍तौड़गढ़ । भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायतशाषी संगठन नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संगठन से संबन्ध पंजीकृत युवा मण्डलों को दिया जाने वाला श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार जिसमें रूपये 25,000/- की राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाना है इसके लिए आवेदन पत्र 20 अगस्त तक आमंत्रित किये गये है।

जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन से प्राप्त मार्गदर्शिकानुसार युवा मण्डल द्वारा वित्त वर्ष 2020.21 में आयोजित की गई गतिविधियो के आधार पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा ग्रेडिंग कर पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा। युवा मण्डल द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पर्यावरण, संरक्षण व्यवसायिक प्रशिक्षण, साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद कार्यकमों, सामुदायिक संपत्ति का निर्माण, अल्पबचत, आपदा प्रंबधन, केन्द्र द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों सहभागिता एवं राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय दिवस सप्ताह आदि क्षेत्रों में किये गये कार्यो को मद्दे नजर रखकर श्रेष्ठ युवा मण्डल के पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा। वर्ष 2020.21 के अतिरिक्त अन्य वर्षो में की गई गतिविधियों की गणना नहीं की जाएगी। मण्डल का सोसायटी एक्ट 1860 में पंजीयन होना अनिवार्य हैं। आवेदक मण्डल द्वारा विगत 2 वित्त वर्षों में इसके लिए पुरुस्कार प्राप्त नहीं होना चाहिए। जिला स्तर पर चयनित श्रेष्ठ युवा मण्डल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय चयन के लिए अग्रेषित किया जाएगा। राज्य स्तर पर पुरस्कार राशि प्रथम स्थान हेतु रूपये 75,000/-का एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को  क्रमश: रूपयें तीन लाख, एक लाख एवं पचास रूपये की राशि का प्रावधान है।

आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप केन्द्र के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा