सहाड़ा क्षेत्र में पहुंचे वैक्सीन के 25 सौ डोज
गंगापुर (सुरेश शर्मा) सहाड़ा ब्लॉक के सभी चिकित्सालय पर दिनांक 14 अगस्त को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। सहाड़ा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ शरद नलवाया ने बताया कि दिनांक 14 अगस्त को जिले से 2500 डोज कोविशिल्ड प्राप्त हुई। जिसे उपस्वास्थ्य केन्द्र पर पात्र लाभार्थी को प्रथम डोज लगाने हेतु उपयोग में लिजाएगी। समस्त सहाड़ा क्षेत्र के नागरिको से अपील की गई की अधिक से अधिक संख्या में चिकित्सालय पहुँच कर अपने दायित्व का निर्वहन करे। समस्त स्वा.केन्द्रो सीएससी व पीएससी पर वैक्सीन पहुंचा दी गई। सभी पात्र लाभार्थियो को वैक्सीन लगानी है। जिनकी भी सेकंड डोज बकाया चल रही हो तो उन्हे प्राथमिकता से लगाना है। समस्त सहाड़ा के नागरिकों से अपील कि समय पर पहुँच कर अपना वैक्सीनेशन कराए। वहीं वैक्सीन लगाने के लिए आज चिकित्सालय में कतारें लगी रही, लोगों की भीड़ शनिवार को वैक्सीन लगवाने पहुंची।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें