ज्वेलर ने तिजोरी की चाबी नही दी तो मारीं 28 गोलियां

 

बिहटा बाजार स्थित सब्जी व सराफा बाजार में घंटों रेकी करने के बाद तीन बाइक पर सवार होकर आए छह नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने मां विंध्यवासिनी ज्वेलर्स में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी। पहले पिस्टल के बट से दुकान के कर्मी नीरज कुमार का सिर फोड़ दिया। लूट का विरोध करने व तिजारी की चाबी नहीं देने पर बदमाशों ने दुकान के मालिक मंटू कुमार  को 28  गोलियों से भून दिया।

 यही नहीं दहशत फैलाने के लिए दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। कारोबारी की हत्या करने के बाद बदमाश दुकान से करीब 12 लाख से अधिक सोने व चांदी के जेवर लूट लिए और हवाई फायरिंग करते हुए चीनी मिल नौबतपुर रोड की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पर एसएसपी उपेंद्र शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे  और बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी कराई।

आईजी रेंज संजय सिंह ने कहा, 'आभूषण कारोबारी की गोली मारकर की गई हत्या के मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है। एसएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर वारदात में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये हैं।'

तिजोरी की चाबी नहीं देने पर बरसाई गोलियां

बिहटा में अपराधियों ने दुकान में घुसकर आभूषण कारोबारी को गोलियों से भून डाला। मारे गये आभूषण कारोबारी मंटू कुमार बिहटा बाजार निवासी संत प्रकाश के बेटे थे। मंगलवार और शुक्रवार को बिहटा बाजार में सब्जी बाजार लगता है। बावजूद इसके बदमाशों ने बाजार की घंटों रेकी की। रोज की तरह मंटू कुमार अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा