भीलवाड़ा में अब तक 39.30 फीसदी बारिश, बांधों में पानी की आवक शुरू, अगले तीन दिन तेज बारिश की चेतावनी

 


 भीलवाड़ा हलचल। मानसुन की बारिश का दौर भीलवाड़ा में जारी है। बता दें कि अब तक  यहां  39.83 फीसदी बारिश हो चुकी है। वहीं जिले के सभी 60 बांधों में उनकी भराव क्षमता के मुकाबले अब तक 9.29 प्रतिशत पानी की आवक हो चुकी है। 
 जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, सोमवार सुबह सुबह 8 बजे तक समाप्त हुए चौबीस घंटों में सबसे ज्यादा 70 मिमी बारिश जिले के उमेद सागर बांध पर हुई। गंगापुर तहसील मुयालय पर 36, गुलाबपुरा में 18, आसींद में 47, बदनौर 18, बनेड़ा 25, भीलवाड़ा मुख्यालय पर 4, हमीरगढ़ 37, हुरड़ा 34, जहाजपुर में 36, कोटड़ी 9, मांडल 30, करेड़ा 33, मांडलगढ़ 17, रायपुर 32, सहाड़ा 34, शाहपुरा 12, फूलिया कलां 9, बिजौलियां 13, शंभूगढ़ में 30, डाबला 30, कारोई 14, रूपाहेली 20, श करगढ़ 21, पारोली 27, बागौर 24, ज्ञानगढ़ 24, काछोला 16 तथा मौखुंदा में 19 मिमी बरसात हुई।  आगूचा बांध पर 5 मिमी, अरवड़ पर 18, चंद्रभागा पर 25, जेतपुरा पर 25, खारी पर 40, कोठारी पर सात, मातृकुंडिया 23, मेजा बांध पर 31, नाहर सागर 18, पाटन पर 47, सरेरी बांध पर 30 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। जिले की औसत बारिश 629.62 मिमी है। इसकी तुलना में आज सुबह तक 250.81 मिमी पानी बरस चुका है, जो औसत का 39.83 प्रतिशत है।

 अरवड़ बांध का जल स्तर 11.5  फीट तक पहुंचा
भीलवाड़ा।  भीलवाड़ा जिले के अरवड़ बांध में एक दिन में 10 फिट पानी आ गया, जबकि सोमवार सुबह तक इसका जलस्तर बढ़कर 11.5 फीट तक पहुंच गया। बता दें कि  24 फीट भराव क्षमता वाला यह बांध मानसी नदी पर स्थित है।  बांध पर रविवार सुबह तक 131 मिमी बारिश दर्ज की गई। शनिवार से शुरू हुई बारिश से बांध में रविवार शाम तक 10 फीट पानी की आवक हो गई और बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। आज सोमवार सुबह तक अरवड़ बांध में पानी का गेज बढ़कर 11.5 फीट हो गया।  
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा