बॉडी को डिटॉक्स करने के साथ ही वज़न भी कंट्रोल करेंगे यह 3 ड्रिंक्स

 

लाइफस्टाइल डेस्क। आप वेट कम करना चाहते हैं या फिर स्किन को हेल्दी बनाना चाहते हैं तो डिटॉक्सिफिकेशन ही बेस्ट सोल्यूशन है। हमारी बॉडी के लिए सबसे जरूरी चीज़ है पानी, लेकिन हम लोग एयरकंडीशन के बंद कमरों में पूरा दिन बैठकर काम करते हैं, ऐसे में हमें प्यास कम लगती है। पूरा दिन में महज़ हम एक लीटर ही पानी पी पाते हैं, जबकि दिनभर की बॉडी की पानी की जरूरत 3-4 लीटर पानी है। अगर आप पानी कम पीते हैं तो आप डिटॉक्स वाटर का इस्तेमाल करें। डिटॉक्स वाटर मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, साथ ही बॉडी से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है।

डिटॉक्स वाटर मूड को अच्छा रखते हैं, साथ ही फैट सेल्क को भी कम करता हैं। आप जानते हैं कि दिन में एक लीटर डिटॉक्स वॉटर आपके मेटाबॉलिक दर को 30 फीसदी तक बढ़ाता है। यह वाटर पाचन को दुरुस्त रखेगा और वज़न भी कंट्रोल रहेगा। आइए जानते हैं 3 डिटॉक्स वाटर और उनसे होने वाले फायदे।

खीरे और पुदीने का ड्रिंक:

रे और पुदीना दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद है। यह वजन को कंट्रोल करते हैं, साथ ही बॉडी को डिटॉक्स भी करते हैं। खीरा और पुदीना को पानी के साथ पीने से इनके पोषक तत्व पानी में घुल जाते हैं। यह पानी पाचन को दुरुस्त रखता है, साथ ही स्किन में भी निखार लाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक बोतल में पानी लें और उसमें खीरे को टुकड़ों में काटकर डालें, उसके साथ पुदीने की पत्तियां भी डालें। इस पानी का सेवन पूरा दिन करें।

नींबू और अदरक का वाटर:

नींबू और अदरक इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं साथ ही वज़न कंट्रोल करने में भी मददगार है। इसे पीने से बॉडी को एनर्जी मिलेगी साथ ही मेटाबॉलिज्म भी दुरुस्त होगा। इस वाटर को बनाने के लिए आप 1 गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर उसमें 1 इंच का अदरक का टुकड़ा घिस कर डालें। इस ड्रिंक को आप हर रोज 2 महीने तक पीएं वज़न कंट्रोल रहेगा।

दालचीनी का पानी:

दालचीनी का अलग सा स्वाद और तीखी खुशबू बेहद भाती है। इसका इस्तेमाल आप डिटॉक्स ड्रिंक को बनाने में भी कर सकते हैं। अगर आप पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं तो दालचीनी के पानी का सेवन करें। किसी बर्तन में गुनगुना पानी लें और एक छोटी चम्मच दालचीनी का पाउडर उसमें डाल दें। अब सोते वक्त इस डिटॉक्स ड्रिंक को पिएं, आपका वजन कंट्रोल रहेगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना