रक्तदान शिविर का आयोजन, 40 यूनिट रक्त संग्रहित

 


 शाहपुरा,मूलचन्द पेसवानी/ स्थानीय रामनिवास धाम परिसर के राम कोठी में माहेश्वरी युवा संगठन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। स्वर्गीय श्रीमती नेहा दाखेड़ा पत्नी नीरज दाखेड़ा की स्मृति में आयोजित द्वितीय रक्तदान शिविर में युवाओं का जोश देखने लायक रहा। कोविड महामारी के बाद चिकित्सालयों में रक्त की कमी का मुख्यतः ध्यान रखते हुए उक्त शिविर का आयोजन किया गया। माहेश्वरी समाज के मंत्री मनोज बेली तथा युवा संगठन अध्यक्ष अंकित चेचानी ने बताया कि शिविर में भीलवाड़ा रामस्नेही चिकित्सालय की चिकित्सीय टीम के प्रभारी सुनील माहेश्वरी, डॉक्टर तापेश, जावेद पठान, लक्ष्मी बेरवा, सरवन बेरवा, विमल मीणा, शंकर लाल सुथार व सूर्य प्रकाश की टीम ने रक्त संग्रहित किया। समाचार लिखे जाने तक 40 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में युवा व्यवसायी सुनील अजमेरा ने अपनी पत्नी मधु अजमेरा के साथ रक्तदान कर अन्य युवाओं को भी रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।

 इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्यश्री रामदयाल महाराज के आशीर्वाद से महेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष दीनदयाल मारु, नगर अध्यक्ष रामप्रसन्न लाहोटी, मंत्री मनोज बेली, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर चेचानी, शिव सोमानी, युवा मंडल के अंकित चेचानी, महिला मंडल की चंचल बेली, मंत्री संगीता अजमेरा, तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद हेड़ा, तहसील युवा अध्यक्ष संजय झंवर, मंत्री संदीप सोमानी, पूर्व अध्यक्ष काशीराम तोषनीवाल, धर्मेंद्र गगरानी, गोविंद चेचानी, महेश मारु, प्रेस क्लब अध्यक्ष चांदमल मुंदड़ा तथा वरिष्ठ पत्रकार रामप्रकाश काबरा आदि मौजूद रहे।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना