नाबालिग से दुष्कर्म कर खींचे अश्लील फोटो, वायरल करने के नाम से ब्लैकमेल कर हड़पे सोने के जेवर, युवती सहित 4 के खिलाफ केस दर्ज

 


  भीलवाड़ा हलचल। एक नाबालिग को डरा-धमकाकर  दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींचने और फोटो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर 4 तोला सोने के गहने हड़पने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रतापनगर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित के साथ ही उसकी सहयोगी युवती व तीन अन्य के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। 
पुलिस के मुताबिक, एक नाबालिग ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि वह 16 वर्ष की है। वह अपनी नानी के घर आती-जाती रहती है। इसके चलते उसकी एक युवती से पहचान है, जो अक्सर उसके घर भी आती-जाती है। करीब एक साल पहले वह अपने घर में अकेली थी। इस दौरान युवती अपने मित्र तौसिफ, रघुवीर शर्मा के साथ घर आई। चाय पिलाने के लिए कहा। इस पर वह चाय बनाकर कमरे में लेकर गई। युवती, तौसिफ के साथ कमरे से बाहर चली गई और कमरा बाहर से बंद कर दिया। वह चिल्लाने लगी तो रघुवीर शर्मा ने उसे डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। रघुवीर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और डरा-धमका कर उसने अपने मोबाइल से अश्लील फोटो/वीडियो बना लिया। 
इसके बाद युवती, तौसिफ व रघुवीर शर्मा ने उसे डराया -धमकाया कि किसी को बताया और रघुवीर का कहना नहीं माना तो अश्लील फोटो आदि को वायरल कर देंगे। इसके बाद रघुवीर शर्मा आये दिन नाबालिग को अपने घर बुलाता व दुष्कर्म करता। साथ ही मोनू जाट भी रघुवीर शर्मा का साथ देता। वो भी नाबालिग को डराता-धमकाता और रघुवीर शर्मा दबाव बनाने लगा कि उसे रुपयों की जरुरत है। घर से रुपये और मां के जेवर लाकर दे नहीं तो अश्लील फोटो और वीडियो वाट्सएप्प और फेसबुक आदि पर वायरल कर दूंगा।  नाबालिग से उसकी के सोने के शीशफूल दो तोला, चेन एक तोला, रखड़ी आधा तोला, अंगूठी रघुवीर शर्मा ने ले ली। आये दिन मोनू जाट, युवती, तौसिफ व रघुवीर डराते और रुपये लाने के लिए दबाव बनाने लगे। परेशान करने लगे।  करीब डेढ़ माह पहले भी रघुवीर शर्मा ने डरा-धमकाकर नाबालिग को अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आये दिन परेशान करने लगे गये। सभी बार-बार ओर जर-जेवरात व रुपये देने के लिए दबाव बनाने लगे। रुपये व जेवर नहीं देने पर नाबालिग को उसके फोटो वायरल करने की धमकी देने लगे। इससे वह भयभीत हो गई और गुमशुम रहने लगी। मां ने उससे पूछा तो उसने सारी बात बताई। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुये प्रतापनगर थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज