जुलाई में जमकर हुई इन 5 कारों की बिक्री, मिल रहा ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स

 


नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोविड-19 के संक्रमण की वजह से देश भर में लॉक डाउन और कर्फ्यू लगाया गया था जो अब हटा लिया गया है। ऐसे में अब ऑटो इंडस्ट्री की हालत फिर से सुधरने लगी है। आपको बता दें कि भारत में कारों की बिक्री में फिर से तेजी दिखाई देने लगी है। अगर बात करें जुलाई 2021 में बेचीं गई कारों की तो ये आंकड़ा पहले से काफी अच्छा रहा है। ग्राहक एक बार फिर से पहले की तरह की कारों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं जिससे ऑटो इंडस्ट्री एक बार फिर से पटरी पर आने लगी है। आज इस खबर में हम आपको जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बेचीं गई 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ग्राहकों ने हाथो हाथ खरीदा है।

Maruti Suzuki WagonR

जुलाई महीना Maruti Suzuki WagonR के लिए बेहद ख़ास रहा है क्योंकि इस महीने में ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाले कार बन गई है। जुलाई 2021

में बिक्री की बात करें तो इस कार के 22,836 यूनिट्स बेचे गए हैं। यह बहुत बड़ा आंकड़ा है और अगर पिछले साल बेचीं गई Maruti Suzuki WagonR की बात करें तो इसी महीने में पिछले साल 13,515 यूनिट्स WagonR की बिक्री हुई है। इस साल बिक्री का ये आंकड़ा 69 फीसद बढ़ गया है।

Maruti Suzuki Swift

बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही देश की पॉपुलर प्रीमियम स्पोर्टी हैचबैक Maruti Suzuki Swift जिसके कुल 18,434 यूनिट्स को जुलाई महीने में खरीदा गया है। अगर पिछले साल के इसी महीने की बात करें तो Maruti Suzuki Swift के महज 10,173 यूनिट्स की बिक्री ही हो पाई थी, जिसका मतलब ये हुए है कि Swift की बिक्री 81 फीसद बढ़ी है।

Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno भी एक प्रीमियम हैचबैक है जिसमें दमदार रिफाइंड इंजन मिलता है। इस साल जुलाई महीने में बलेनो के 14,729 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले साल इसी महीने 11,575 यूनिट्स थी। बिक्री तक़रीबन 27 फीसद बिक्री बढ़ी है।

Maruti Suzuki Ertiga

जुलाई में Maruti Suzuki Ertiga के 13,434 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले साल इसी महीने में 8,504 यूनिट्स थी, ऐसे में इस साल बिक्री में 58 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है।

 Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा जुलाई महीने में बिक्री के मामले में 5वें पायदान पर रही है और इसके 13,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले साल 11,549 यूनिट्स थी। इस साल क्रेटा की बिक्री में 13 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना