खाली पेट कभी न खाएं ये 6 चीज़ें, बिगड़ सकती है तबियत

 


लाइफस्टाइल डेस्क। सेहतमंद रहने के लिए हमें कई तरह के तरह की सावधानियां बरतनी होती हैं। सही डाइट, कसरत, अच्छी नींद और जंक फूड से दूरी बनाने जैसी बातों का ख्याल रखना ज़रूरी हो जाता है। साथ ही सही समय पर सही चीज़ खाना भी ज़रूरी है, लेकिन कई बार खाने के बीच तेज़ भूख लगने पर हमें जो मिलता है, हम वो खा लेते हैं। आयुर्वेद की मानें तो ऐसा करना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। खासतौर पर खाली पेट कुछ भी नहीं खा लेना चाहिए।

अगर आप भी ऐसी ग़लती कर चुके हैं, तो आगे से इस बात पर ध्यान दें कि आप खाली पेट क्या खा रहे हैं। आइए जानें खाली पेट क्या नहीं खाना चाहिए।

चाय या कॉफी

अकसर लोग सुबह की शुरुआत चाय या कॉफी से करना पसंद करते हैं। हालांकि, इन्हें खाली पेट पीने से गैस या एसीडिटी की दिक्कत हो जाती है। इसलिए हमेशा चाय या कॉफी पीते वक्त ब्रेड या बिस्किट भी खा लें, इससे आपका पेट सही रहेगा।

सोडा भी किसी भी समय नहीं पिया जा सकता। इसे खाली पेट पीने से ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है। साथ ही ज़रूरत से ज़्यादा सोडे वाली कोल्ड ड्रिंक्स पीने से एसीडिटी की दिक्कत हो सकती है, जो आगे चलकर ईसोफेगल कैंसर का रूप ले सकता है।

अमरूद

अमरूद एक ऐसा फल है जिसे काफी पसंद किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इसके बीज कई लोगों के पेट में दर्द का कारण बनते हैं। खासतौर पर अगर इसे खाली पेट खाया जाए, तो पेट ख़राब हो सकता है।

तीखा खाना

खाली पेट तीखा खाना खाने से भी पेट में तकलीफ हो सकती है। जिसकी वजह से एसिडिटी या दर्द शुरू हो सकता है। तीखे खाने का तेज़ स्वाद पेट में अपच की दिक्कत का कारण बनता है।

दही

दही की तासीर ठंडी होती है, इसलिए इसे ठंड के मौसम या फिर रात में नहीं खाया जाता ताकि सर्दी-ज़ुकाम या गला ख़राब न हो। हालांकि, खाली पेट दही खाने से भी तबियत खराब हो सकता है।

टमाटर

टमाटर की तासीर गर्म होती है। इसलिए इसे सर्दी के मौसम में तो कभी भी खाया जा सकता है, लेकिन गर्म मौसम में टमाटर को खाली पेट खाने से पेट में या फिर सीने में जलन शुरू हो सकती है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज