पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, परिजनों ने बताया हत्या, नहीं उठाने दिया शव, 6 घंटे बाद हो सका पोस्टमार्टम

 

 भीलवाड़ा हलचल। जिले के डाबला गांव स्थित ननिहाल में रह रहे एक किशोर का शव आज खेत पर स्थित पेड से लटका मिला। किशोर, अल सुबह घर से निकला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने इसे हत्या बताते हुये दोषियों की गिरफ्तारी, शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर पुलिस को शव कब्जे में नहीं लेने दिया। करीब 6 घंटे बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हो सका। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।  मामले की जांच भी बनेड़ा के बजाय सदर थाना पुलिस को सौंपी गई है। 
मांडल डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रेण गांव निवासी बलवंत (17) पुत्र हनुमानसिंह राजपूत अभी अपने ननिहाल डाबला में रह रहा था। मंगलवार सुबह करीब 5-6 बजे बलवंत ननिहाल से निकला था, जो लौटकर नहीं आया। इसके चलते ननिहाल पक्ष के लोगों की चिंता बढ़ गई। वे, बलवंत की तलाश में निकले। इस दौरान बलवंत का शव खेत पर स्थित पेड़ पर रस्सी से झूलता मिला। शव मिलने की खबर गांव में फैल गई। ग्रामीण मौके पर जमा हो गये। सूचना पर बनेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा, लेकिन परिजनों ने इसे हत्या बताते हुये हत्या का मामला दर्ज करने, दोषियों को गिरफ्तार करने, पोस्टमार्टम बनेड़ा के बजाय जिला अस्पताल में करवाने जैसी मांग पुलिस के समक्ष रखी। साथ ही मांग नहीं माने जाने पर शव नहीं उठाने देने की चेतावनी दी। 
मौके पर पहुंचे बनेड़ा थाने के दीवान पांचूराम ने पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दी। इस पर एएसपी, डीएसपी मांडल, एमओबी व एफएसएल टीमों को मौके पर बुलाया गया। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई गई। मौके से साक्ष्य जुटाये गये। लोगों को समझाइश की। इसके बाद ही दोपहर में शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां करणी सैना सहित राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता और मृतक के परिजन पहुंच गये। इसके चलते डीएसपी मांडल, भीमगंज थाना प्रभारी सुरेश चौधरी, पुलिस लाइन के जाब्ते के साथ ही सीआई गजेंद्रसिंह नरुका आदि मौके पर पहुंचे और समझाइश की। इसके बाद ही शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हो सका। दोपहर पौने चार बजे शव को दाह-संस्कार के लिए मोर्चरी से परिजन ले गये। इससे पहले परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जांच सदर थाना प्रभारी के जिम्मे की गई है। डीएसपी ने बताया कि सभी एंगल्स पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 
आत्महत्या नहीं की, मार कर लटकाया गया
पुलिस के अनुसार, मृतक के मामा राजेंद्र सिंह ने बनेड़ा पुलिस को रिपोर्ट दी कि अंकल छीतर सिंह निवासी डाबला अपने दोहिते बलराम को कामकाज के लिए डाबला ला रखा था। 17 अगस्त को बलराम का शव एक हल्के फंदे से पेड़ पर लटका हुआ मिला। 16 अगस्त को बलराम का डाबला सीनियर स्कूल के बाहर एक अनजान महिला के साथ झगड़ा हुआ था और महिला ने बलराम को हाथों और चप्पलों से पीटा गया। वहां मौजूद महिलाओं ने उस औरत को पहचान लिया है। परिवादी ने कहा कि बलराम ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या कर शव को लटका दिया गया। उक्त महिला की हरकत से बलराम दिनभर परेशान था। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। 


 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत