8,000 रुपये सस्ता हुआ सोना! यहां देखें आज का ताजा भाव

यदि आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो इस खबर पर नजर जरूर दौड़ा लें. जी हां...सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (2 August 2021 gold rate) को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में दबाव देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त वायदा सोने के भाव (Gold Price) में 0.16 फीसदी की गिरावट देखी गई. हालांकि, कुछ देर बाद में इसकी हल्की तेजी नजर आई.

वहीं, सितंबर वायदा चांदी की कीमत (Silver Price) पर नजर डालें तो ये आज 0.3 फीसदी फिसल गई. पिछले कारोबारी सत्र में, सोना 400 रुपए या 0.75 फीसदी प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को अगस्त वायदा सोने की कीमत 01.6 फीसदी टूटकर 47,926 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. शुरुआती कमजोरी के बाद यह 0.06 फीसदी यानी 29 रुपये की बढ़त के साथ 47,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया.

कोराबार के अंतिम दिन का हाल : जुलाई के अंतिम कारोबारी दिन (30 जुलाई) शुक्रवार को सोने-चांदी के भाव में फिर बढ़त नजर आई. शुक्रवार को चांदी 232 रुपये प्रति किलो चढ़कर 68113 रुपये पर पहुंची जबकि, सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 65 रुपये महंगा होकर 48423 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था.

आठ हजार रुपये सस्ता : सोमवार को अगस्त वायदा सोने की कीमत 01.6 फीसदी टूटकर 47,926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. आपको बता दें कि सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से करीब आठ हजार रुपये सस्ता है. आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त के महीने में पीली धातु ने अपने ऑल टाइम हाई लेबल को छूने का काम किया था.

सोना फिर से 52 प्रति दस ग्राम के स्तर को छू सकता है : दुनियाभर में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट को लेकर बड़ा डर का माहौल नजर आ रहा है. भारत सहित दुनिया के कई देशों में तीसरी लहर इसी वैरियंट से आने की आशंका व्यक्त की गई है. यदि, आने वाले दिनों में डेल्टा प्लस के मामले तेजी से बढ़ते नजर आये तो इससे दुनियाभर के शेयर बाजार प्रभावित होंगे. इससे बाजार में बड़ी गिरावट देखी जाएगी. यदि ऐसा हुआ तो निवेशक एक बार फिर से सुरक्षित निवेश के लिए सोने का रुख कर सकते हैं. यही वजह है कि जानकार कह रहे हैं कि दिवाली तक सोना फिर से 52000 प्रति दस ग्राम के स्तर को छू सकता है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा