9 अगस्‍त से 50 रुपए तक सस्‍ता मिलेगा Gold, इस तरीके से खरीदने में होगा फायदा

 

नई दिल्‍ली। सरकारी Gold Scheme में पैसा लगाने का फिर मौका आ रहा है। Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 की 5वीं किस्त निवेश के लिए 9 अगस्त को खुलेगी। इसमें आप बाजार से सस्‍ता सोना खरीद सकते हैं। इसमें 10 ग्राम सोने की एक यूनिट 4,790 रुपये की होगी। एक यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर है।

Millwood Kane International फाउंडर और CEO निशी भट्ट के मुताबिक डिजिटल Gold खरीदने के कई फायदे हैं। इसके लिए न तो आपको कोई स्‍टोरेज कॉस्‍ट देनी होती है। इसे सोने की ज्‍वेलरी के मुकाबले बेचना आसान है। Sovereign Gold Bond Scheme में निवेश के साथ Interest coupon भी मिलता है। बीते 1 महीने में सोने की कीमतों में हजार रुपए से ज्‍यादा की कमी आई है।

13 अगस्‍त को होगी बंद

वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस स्कीम की 5वीं किस्त के लिए तय कीमत चौथी किस्त के मुकाबले कम है। मंत्रालय ने कहा कि Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 सीरीज की पांचवीं किस्त नौ अगस्त को खुलकर 13 अगस्त को बंद होगी। निवेशकों को 17 अगस्त, 2021 गोल्ड बॉन्ड जारी कर दिए जाएंगे। बयान में कहा गया है कि इश्यू की अवधि के दौरान बांड का निर्गम मूल्य 4,790 रुपये प्रति ग्राम रहेगा।

ऑनलाइन खरीदने पर 50 रुपए की छूट

सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ विचार-विमर्श में ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया है। ऐसे निवेशकों के लिए निर्गम मूल्य 4,740 रुपये प्रति ग्राम होगा। सीरीज चार के लिए निर्गम मूल्य 4,807 रुपये प्रति ग्राम था। यह 12 जुलाई को खुलकर 16 जुलाई को बंद हुआ था।

 सोने की हाजिर कीमत से जुड़ा है भाव

गोल्ड बॉन्ड की कीमत बाजार में सोने की हाजिर कीमत से जुड़ी होती है। इसमें निवेश पर ब्याज के रूप में अतिरिक्त रिटर्न मिलता है। देश का नागरिक, हिंदू अविभाजित परिवार ट्रस्ट, यूनिवर्सिटी और चैरिटेबल संस्थान इसमें निवेश कर सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम ऐसे निवेशकों के लिए अच्छा है, जो फिजिकल गोल्ड में निवेश नहीं करना चाहते हैं।

 

    टिप्पणियाँ

    समाज की हलचल

    घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

    समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

    सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

    मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

    25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

    मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

    जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज