युवा कवि सम्मेलन 9 को

 

भीलवाड़ा,। देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम की राजस्थान प्रान्त स्तरीय एक दिवसीय बैठक एवं युवा कवि सम्मेलन सोमवार 9 अगस्त को होटल टिपटॉप प्लाज़ा, वैशाली नगर,जयपुर में प्रातः10 बजे से आयोजित होने जा रही है। "राष्ट्र जागरण धर्म हमारा" का मूलमन्त्र लेकर भगवान श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय कवि संगम की आगामी गतिविधियों को लेकर राजस्थान प्रांत के 33 जिलों के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक होगी।

राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री कवि योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, विशिष्ठ अतिथि राजस्थान के प्रभारी संजीव गोयल होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ट कवि बलवीर सिंह 'करुण' करेंगे। 

राष्ट्रीय कवि संगम के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ एसके लोहानी 'खालिस' ने बताया कि भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा,महामंत्री शिवदयाल अरोड़ा,जिला कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र लोढ़ा एवं जिला संगठन मंत्री रजनीकांत आचार्य इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व करने हेतु जयपुर जाएँगे।

यह संगठन राजस्थान के सभी जिलों में गठित इकाइयों के माध्यम से सक्रिय है। इसलिए उक्त कार्यक्रम में सभी जिलों के प्रमुख पदाधिकारी भाग ले सकेंगे। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय कवि संगम प्रदेश भर में काव्यगोष्ठियों एवं कवि सम्मेलनों के माध्यम से जनजागरण अभियान संचालित कर रहा है। इसके अंतर्गत श्रीराम राष्ट्रीय काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे। बैठक के पश्चात युवा कवि सम्मेलन का भी होगा,जिसमें युवा कवियों द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा। श्रीराम राष्ट्रीय काव्यपाठ प्रतियोगिता कार्यक्रम का राष्ट्रीय संयोजक भी भीलवाड़ा के कवि एवं संगठन के राष्ट्रीय मंत्री योगेन्द्र शर्मा को ही मनोनीत किया गया है,जो इस बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी विषय को विस्तार से प्रस्तुत करेंगे।

संस्था के प्रांतीय मीडिया प्रभारी नवीन जोशी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय कवि संगम की इस प्रांतीय बैठक के सफल आयोजन हेतु एक आयोजन समिति का गठन किया गया है,जिसके संयोजक प्रांतीय महासचिव किशोर पारीक,सहसंयोजक विवेकानंद शर्मा एवं नवीन जोशी को बनाया गया है। जयपुर के जिलाध्यक्ष आत्माराम सिंघल एवं महासचिव कवि हेमंत कुमावत इस महत्वपूर्ण बैठक को सफल बनाने के लिए कार्य करेंगे ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत