राशिफल 9 अगस्त: मेष, तुला और धनु राशि वाले जा रहे अच्छे दिनों की ओर, ये करें मां काली की अराधना, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
मेष-स्थिति दिनों दिन सुधर रही है। बच्चों और आपकी स्थिति में सुधार हो रहा है। व्यवसायिक स्थिति अच्छी, व्यापारिक स्थिति भी अच्छी दिख रही है। कुल मिलाकर अच्छा समय आपका कहा जाएगा। लाल वस्तु पास रखें। मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। व्यापारिक और प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम समय है। मां काली की अराधना करें। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें